कूड़ा जलाने की सूचना देने पर मिलेगा 1 हज़ार का इनाम, डीएम ने दिए निर्देश

नोएडाः गौतम बुद्ध नगर में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से डीएम बीएन सिंह ने शख्त कदम उठाये, अधिकारियो को दिए दिशा -निर्देश। जिसके चलते राजस्व विभाग के अधिकारियों ने की बड़ी कार्यवाही जिसमे दादरी तहसील में पराली जलाने पर 8 व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ और सदर तहसील में दनकौर थाना में दो मामले दर्ज करा कर छह व्यक्तियों के विरुद्ध पराली जलाने के मुकदमे दर्ज़ कराये।..

 

वही गौतमबुद्ध नगर बी०एन०सिंह के निर्देश के क्रम में ज़िला प्रशासन द्वारा वायु प्रदूषण करने वाले तत्वों पर कठोर कार्यवाही की जा रही है वही डीएम बीएन सिंह का कहना है जो भी कूड़ा जलाने वाले की सूचना देगा उसे 1 हज़ार का इनाम दिया जायेगा, और सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जाएगा, सूचना व्हाट्सएप्प व ईमेल के माध्यम से दी जा सकती है। सूचना जिला प्रशासन को इस व्हाट्सएप्प/ई-मेल पर भेजी जा सकती है। 9871428532/dmgbnwarroom@gmail.com

तस्वीरो में दिखने वाली आग लगाने की घटना कबाड़ गोदाम की है जिसे गोदाम मालिक ने लगाई, थोड़ी ही देर में धीरे धीरे आग ने विकराल रूप ले गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया, फायर की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची, फायर विभाग की गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया, वही पराली जला प्रदूषण फैलाने वाले व्यक्तियों पर जिला प्रशासन सख्त हुआ जिसके तहत दादरी तहसील में पराली जलाने पर 8 व्यक्तियों पर मुकदमा हुआ दर्ज, सदर तहसील में भी पराली जलाने वाले 6 व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज की गई। पराली जलाने वालो को दी गई चेतावनी, पराली जलाते पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

आपको बता दे नोएडा और ग्रेटर नोएडा, के निवासियों को प्रदूषित वायु से सॉस की बीमारी हो रही है,वही नोएडा के लोगो का कहना की लोगो वाहन चलाते, रोड क्रॉस करते वक़्त आगे का दृश्य नहीं दिखता, आखों में जलन होती, साँस लेने में दिक्कत होती।जिले में किसानो के द्वारा पराली जलाने, कबाड़ में आग लगाने से और कम्पनियो के द्वारा केमिकल के धुएं से नोएडा के गांवो में वायु प्रदूषण की समस्याएं उत्पन्न हो रही है लोगो का कहना है उनको प्रदूषण की समस्या को डीएम और प्रदूषण बोर्ड को भी दी मगर प्रशाशन ने किसी प्रकार की कोई करवाई नहीं की,

वही जिलाधिकारी बीएन सिंह का कहना है, प्रदुषण एनसीआर के लिए बहुत बड़ी समस्या है जिसके चलते सुप्रीम कोर्ट और प्रदेश सरकार बहुत चिंतित है प्रदूषण के कारण आम जनता भी चिंतित है, ये समस्याएं ट्रैफिक, बिल्डिंग कंस्ट्रशन , रोड डस्ट, कबाड़ के ढेर और किसानो द्वारा पराली जलाने पर हो रही है, वायु प्रदूषण फ़ैलाने बाले माध्मयों पर रोक भी लगाया जा रहा है और शासन ने सख्ती भी बरती है। वही पराली को जलाने की घटना को रिमोर्ट सेंसिंग से नजर रखी जा रही।

डीएम और आईजी का नाम तक नहीं बता पाए पुलिसकर्मी, एडीजी ने लगाई जमकर फटकार

वही प्रशासन की नई इस्कीम के तहत, शादियों में पटाके जलाने, त्योहारों में पटाके जलाने और कूड़ा -कबाड़ा जलाने वालों की सूचना प्रशासन को व्हाटएप या ईमेल पर कोई भी कर सकता है, इस इस्कीम में प्रशासन को फोटो भेज, किस समय की घटना है, किस जगह की घटना है कोन लोग, किनकी शादियाँ हो रही, के खिलाफ कारवाही की जाएगी, व सूचना बताने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा 1 हज़ार का इनाम भी दिया जायेगा। वही समाज के सभी लोगो को वायु प्रदूषण के चलते आगे आना चाहिए, कोई भी नियमो के विरुद्ध जायेगा उसके खिलाफ कानूनी कारवाही की जाएगी

LIVE TV