कुशीनगर में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध खनन, चैन की नींद सो रहा प्रशासन

Report-PRADEEP YADAV/KUSHINAGAR

कुशीनगर जिले मे पट्टा नहीं है फिर भी धड़ल्ले से हो रहा सफेद सोना का अबैध कारोबार. सरकार चाहे जितना भी खनन माफियाओं पर कार्यवाही करने की बात कहे. लेकिन इनके अधिकारीयो के ऊपर कोई फर्क नही पड़ता और इनके मिलीभगत से अबैध खनन जोर सोर से हो रहा था।

जब live today ने कई घाटों पर पड़ताल कर के प्रमुखता से खबर प्रसारित किया तो अधिकारियों में हड़कम्प की स्थिति पैदा हुई तो जिलाधिकारी के निर्देश पर रात में ही खनन अधिकारी आनन फानन में पहुँच कर कार्यवाही कर के बालू लदी गाड़ियों को पकड़ा।

अवैध खनन

कुशीनगर जिले के आधा दर्जन तहसील क्षेत्र में अवैध बालू खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था। इस जिले में किसी भी घाट से बालू खनन का पट्टा नहीं था, बावजूद इसके नदियों में पानी घटते ही यह कारोबार तेजी से फलने फूलने लगता हैं।

स्कूल में पढ़ाई नहीं मजदूरी कर रहे छात्र, वीडियो हुआ वायरल

अवैध खनन के इस कारोबार पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी राजस्व व पुलिस टीम की है, लेकिन कारोबारियों से इनकी मिलीभगत के चलते किसी ने रोकथाम की नहीं लगा रहें थे। कार्यवाही करने के बजाय जेब भरने में लगे रहते हैं।

कुशीनगर में अवैध खनन का खबर प्रमुखता से प्रसारित करने जे बाद जिले के अधिकारियों में हड़कम्प मचा फिर जिलाधिकारी खबर का संज्ञान लिया और खनन अधिकारी को त्वरित कार्यवाही करने का निर्देशन पर खनन अधिकारी घाट पर पहुँच कर बालू लदी गाड़ियों को पकड़ कर कार्यवाही की. कप्तानगंज, हाटा,कसया,खडडा आदि तहसीलों के गंडक नदी घाट पर पूरी दिन खनन का काम चल रहा था।

LIVE TV