स्कूल में पढ़ाई नहीं मजदूरी कर रहे छात्र, वीडियो हुआ वायरल

रिपोर्ट:- प्रशान्त मिश्रा/लखीमपुर खीरी

मासूम छात्र बने मज़दूर पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया भारत सरकार के स्लोगन पर खुलेआम पलीता लगाया जा रहा है आज आपको एक ऐसे स्कूल के बारे में बताएंगे जहा पढ़ाई के नाम पर छोटे – छोटे मासूम बच्चों से मज़दूरी कराई जाती है.

यूपी के जनपद लखीमपुर खीरी फुलबेहड के पुर्व माध्यमिक विद्यालय में सरकारी स्कूल के छात्रों के हाथों में जिस उम्र में कॉपी पेन होना चाहिए, उन हाथों में मजदूरी का सामान पकड़ा दिया गया है.

padhaai nahin majduri karte chhatr

छात्रों को स्कूल में पढ़ाने की बजाय सरकार से मोटी रकम पाने वाले अध्यापक अब छात्रों से मजदुरी का काम करा रहे हैं, छात्रो से सामान लदवाने से लेकर लकडी को गाडी से उतरवा  रहे हैं, इतना ही नहीं मासूम छात्र अध्यापकों के डर से रोड मे बालु और ईट बिछाने का भी काम कर रहे हैं.

मुजफ्फरनगर में खूनी संघर्ष में बदला मामूली विवाद, गोली लगने से मजदूर घायल

यूपी में योगी आदित्यनाथ को सीएम बनने बाद सीएम शिक्षा को लेकर सीएम सख्त है, जिससे बच्चे पढ़े और आगे बढ़े लेकिन अधिकारी सीएम के सपने को कैसे पलीता लगते नजर आ रहे हैं. यहां सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से मजदूरी कराई जा रही है, जिन बच्चों के हाथ में स्कूल की किताबें होनी चाहिए उन बच्चों से मजदुरी का काम लिया जा रहा है.

वहीं बच्चों का यह वीडियो अब वायरल हो गया है, बता दें कि योगी सरकार शिक्षा को लेकर काफी सख्त है ताकि बच्चे पढ़े और बढ़े लेकिन टीचर है कि बच्चों का भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं, इस बारे में जब शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों से इस विषय मे बात करने की तो अधिकारी कैमरे के सामने बोलने पर कन्नी काट गए।

LIVE TV