कुल्हाड़ी से सीसीटीवी फोड़कर एटीएम चोरी करने वाला आरोपी अरेस्ट

REPORTER-LALIT PANDIT

नोएडा:-ग्रेटर नोएडा के दादरी पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है जोकि 31 दिसम्बर की देर रात करीब 3बजे एटीएम में घुसकर कुल्हाड़ी से सीसीटीवी फोड़कर एटीएम लूटने का प्रयास कर रहा था लेकिन एटीएम न टूटा और जिससे वह एटीएम में डांका नही डाल पाया।

ये घटना दादरी में रेलवे रोड पर स्थित ओरिएन्टल बैंक के एटीएम की है। ये घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस की गिरफ्त में खड़ा ये बदमाश यही है जो सीसीटीवी में दिख रहे एक एटीएम के सीसीटीवी को कुल्हाड़ी से तोड़ने का प्रयास कर रहा है। लेकिन कैमरा टूटता नही है और फिर एटीएम को भी कुल्हाड़ी से तोड़ने का प्रयास करता है।

लूटपाट के बाद व्यापारी को जान से मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, 25 हजार का इनाम…

लेकिन असफल रहा ये घटना ग्रेटर नोएडा के दादरी में रेलवे रोड पर स्थित ओरिएंटल बैंक के एटीएम की है। और वहां लगे सीसीटीवी में ये घटना कैद हो गई। और पुलिस ने इसको गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि ये घटना 31 दिसम्बर की देर रात करीब 3 बजे की है। फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

LIVE TV