कुम्भ 2019: सतर्क हुई पुलिस, इस बार भी न हो जाए कहीं 2013 वाली गलती

रिपोर्ट- सैय्यद रजा

प्रयागराज। कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए एनसीआर रेलवे ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है ।

स्वच्छता , वाईफाई ,मोबाइल कनेक्टिविटी, सिक्योरिटी, पेय जल, आधुनिक प्रतीक्षालय साथ ही 800 सौ से ज़्यादा ट्रैन का संचालन एनसीआर की तैयारियों में शामिल हैं।

कुंभ के मद्देनजर इस बार इलाहाबाद रेलवे स्टेशन का स्वरूप बिल्कुल बदला हुआ नजर आ रहा है। इलाहाबाद रेलवे स्टेशन यात्रियों को कई सुविधाओं को देने के लिए तैयार हो गया है। जिसमे कई प्लेटफार्म का नवीनीकरण किया गया है। मुसाफिरों को कतार में ना लगना पड़े इसके लिए चार ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन भी लगाई गई है ।

इलाहाबाद रेलवे स्टेशन में यात्रियों को फ्री वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराई जा रही है जिससे यात्री पल पल की जानकारी के लिए अपने नेटवर्क से जुड़े रहेंगे ।स्वच्छता का भी ध्यान दिया गया है सफाई कर्मी जगह जगह पर लगाए गए हैं जो 24 घंटे रेलवे स्टेशन को साफ सुथरा रखने में अपना योगदान दे रहे हैं ।स्टेशन में कई वेटिंग रूम भी बनाए गए हैं जहां पर यात्रियों को आधुनिक सुविधा भी दी जा रही है ।

रेलवे स्टेशन पर जगह-जगह चार्जिंग प्वाइंट भी लगाए गए हैं। जहां यात्रियों अपना मोबाइल चार्ज कर सकेंगे ।शुद्ध पेयजल भी थोड़ी थोड़ी दूरी पर बनाया गया है जहां मुफ्त में यात्री पीने योग्य पानी ले सकेंगे ।

2013 कुंभ के दौरान मौनी अमावस्या के दिन रेलवे स्टेशन में हुई भगदड़ को ध्यान में रखते हुए इस बार रेलवे विभाग ने काफी सबक लिया है आपको बता दे 2013 के कुंभ मेले के दौरान मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर करीब 35 से ज्यादा लोगों की भगदड़ में मौत हो गई थी । रेलवे ने इस बार इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर एक स्काई वाक ब्रिज बनाया है जिसने कई फुट ओवर ब्रिज को कनेक्ट किया है।

स्टेशन में कई फुट ओवर ब्रिज का भी निर्माण किया गया है। एनसीआर रेलवे ने कुंभ के मद्देनजर 5 फुटओवर ब्रिज और एक स्काईवॉक का निर्माण कराया है जो भीड़ को नियंत्रण करने का काम करेगा ।

रेलवे स्टेशन पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं जो हर एक यात्री पर अपनी पैनी नजर रखेंगे ।कुंभ के दौरान रेलवे विभाग इस बार 800 से ज्यादा स्पेशल ट्रैन का संचालन करेगा जिससे कुंभ स्नान में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी ।

CBI विवाद : सुब्रमण्यम स्वामी ने CVC जांच पर उठाए सवाल, कहा- मोदी को मिला गलत सुझाव

रेलवे एनसीआर के सीपीआरओ गौरव बंसल का कहना है कि इस बार रेलवे विभाग ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है और यात्रियों की हर छोटी-बड़ी समस्याओं के समाधान का बेहद ख्याल रखा गया है रेलवे ने 2013 में हुए हादसे पर सबक लिया है इसलिए इस बार रेलवे ने कई महीनों पहले से ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी थी।

LIVE TV