कुम्भ का चक्रव्यू! भीड़ को कंट्रोल करने के लिए बनाया ये अनोखा भूल-भुलैया

रिपोर्ट- सैय्यद रजा

प्रयागराज। विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोज़न में शामिल होने की सोच रहे हैं तो एक बार फिर से सोच लीजिए। क्योंकी संगम स्नान से पहले आप को एक बड़े चक्रव्यू को पार करना पड़ेगा और अगर आप को चलना फिरने में दिक्कत है तो यह दिक्कत और अधिक बढ़ सकती है।

संगम नगरी में इस बार प्रवेश करने के लिए श्रद्धालुओं के लिए दो विशेष भूल भुलैया बनाये जा रहे हैं। इसको पार करने के बाद ही श्रद्धालु संगम पहुँच कर स्नान कर सकेंगे।

इस भूल भुलैया को भीड़ नियंत्रित करने के लिए बनाया जा रहा है। इस भूल भुलैया में आपको बल्लियों का मायाजाल देखने को मिलेगा। प्रशासन द्वारा बनाये जा रहे इस भूल भुलैया में श्राद्धालुओ की भीड़ को भेजा जाता है और जो दूरी 200 मीटर की पूरी करनी होती हो उसमें जाकर श्रद्धालु 5 किलोमीटर तय करने के बाद बाहर निकलता है।

25 साल से घर से बाहर नहीं निकला ये शख्स, फिर हुआ कुछ ऐसा…

ये भूल भुलैया हर कुंम्भ और महाकुंभ में प्रशासन द्वारा बनाई जाती है। ये ऐसा चक्रव्यू होता है जो भीड़ को नियंत्रण करने में बेहद कारगर साबित होता है। इसमें 5 फ़ीट और 3 फ़ीट चौड़े दो तरह के रास्ते बनाये जाते है ।

इस महिला ने खा लिया कुछ ऐसा जिससे मोमबत्ती की तरह पिघलने लगा शरीर…

5 फ़ीट चौड़े वाला रास्ता श्राद्धालुओं के लिए तैयार किया जा रहा है। जिधर से उनके आने जाने के लिए है तो दूसरा 3 फ़ीट का है। जहां सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा।

LIVE TV