कुमाऊं क्षेत्र में केएमओयू की बसों के संचालन से यात्रियों को मिली राहत…

रिपोर्टसंजय जोशी

कुमाऊं क्षेत्र में केएमओयू की बसों के संचालन से यात्रियों को राहत मिल रही है। केएमओयू की बसों का किराया रोडवेज की बसों के किराये से भी कम है।

कुमाऊं क्षेत्र में केएमओयू की बसों के संचालन से यात्रियों को मिली राहत

वर्तमान में रामनगर -बागेश्वर, बासोट – अल्मोड़ा, देघाट- रानीखेत, अल्मोड़ा- मौलेखाल, रानीखेत – हल्द्वानी रूटों पर केएमओयू की बसों का संचालन किया जा रहा है।

उधम सिंह नगर के भाजपाईयों ने ‘बीजेपी सदस्यता’ कार्यशाला का किया आयोजन, “साथ आयें-देश बनायें”

जबकि पिथौरागढ़, चंपावत, ओगला, नैनीताल रूटों पर इन बसों का संचालन बंद होने से लोगों को अच्छी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

कुमाऊं क्षेत्र में केएमओयू की बसों के संचालन से यात्रियों को मिली राहत

लोगों ने इन रूटों पर बसों का संचालन शुरू करने की बात कही है।

रानीखेत से हल्द्वानी केएमओयू बस का किराया 120 रूपये है जबकि टैक्सियों का 300 रूपये है।

संयुक्त अरब अमीरात में फंसे 9 भारतीय, नौकरी के झांसे में गए थे विदेश

केएमओयू अध्यक्ष सुरेंद्र डसीला ने बसों का किराया रोडवेज के बराबर करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि ठोस परिवहन नीति न बनने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

LIVE TV