कुछ ऐसे स्टार्टअप आईडिया जो कम पूँजी से शुरू होकर पहुंचा सकते हैं बड़ा लाभ

क्या आप एक छोटे से शहर, गांव या ग्रामीण इलाके में रहते हैं? क्या आप कम लागत वाले छोटे व्यवसायिक विचारों की तलाश कर रहे हैं जो छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में अच्छा लाभ कमाएं?

तो यहां हम आपको कुछ ऐसे छोटे स्टार्टअप्स के बारे में बताने जा रहें हैं जिनको शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा पूँजी की जरुरत नहीं होगी। लेकिन इनसे आप अच्छा खासा लाभ कमा सकते हैं।

कुछ ऐसे स्टार्टअप आईडिया जो कम पूँजी से शुरू होकर पहुंचा सकते हैं बड़ा लाभ

छोटे शहरों या टियर 2 और टियर 3 शहर भारत में उभरते बाजार हैं। छोटे कस्बे  का उपभोक्ता वस्तुओं के साथ-साथ ई-कॉमर्स के लिए सबसे बड़ा संभावित बाजार हैं। ग्रामीण विकास की कहानी का सबूत भारत में अधिकांश एफएमसीजी कंपनियों की सफलता से लगाया जा सकता है।

तो आइये नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही स्टार्टअप्स के बारे में-

छोटा फ़ास्ट फ़ूड का व्यापार

भारत में फास्ट फूड  का व्यापार बढ़ते चला जा रहा है। इसमें कुछ मुख्य प्रकार के फूड आइटम बनाये जाते हैं जैसे बर्गर, एग रोल्स, नूडल्स, मंचूरियन इत्यादि। यहाँ पर हम बात कर रहे हैं छोटे फ़ास्ट फ़ूड व्यापार के विषय में ना की बड़ी कंपनियों के फ्रैंचाइज़ी के विषय में। ऐसे छोटे फास्ट फूड बिज़नेस में ज्यादर फ़ास्ट फ़ूड बनाने वाला ही उस बिज़नेस  का मालिक होता है।

जो लोग अपने घरों में फास्ट फूड बनाने में माहिर हैं वे इस व्यापार की शुरुवात कर सकते हैं। फ़ास्ट फ़ूड की दुकान खोलने के लिए आपको ज्यादा लागत की आवश्यकता नहीं है। बस आपको फ़ास्ट फ़ूड बनाने के लिए अवयव और दुकान  के लिए किराये  की आवश्यकता होगी। अगर शॉप के लिए आपका स्वयं का जगह है तो यह और भी अच्छा है।

कार्ड छपाई का व्यापार

आज कल, ज्यादातर लोग अपने कई प्रकार के बैठक, जन्मदिन, विवाह और कई अन्य आयोजन के लिए निमंत्रण पत्र छपवाने के लिए जगह ढूँढ़ते हैं। ऐसे में यह व्यापार आज के युग में शीर्ष पर है।

आप अपने एक्सपीरियंस या नॉलेज के अनुसार किसी एक आला  जैसे शादी, जन्मदिन, मीटिंग में से किसी एक को चुन कर भी अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं। अगर आप प्रिंटिंग मशीन, डिजाइनिंग के बारे में अच्छा ज्ञान है तो आप इस व्यापार में बहुत पैसे कमा सकते हैं।

घर की सजावट

यह बहुत ही नया व्यापार आईडिया है जो इन 1-2 सालों में Trendy होते जा रहा है। यह व्यापार खासकर क्रियात्मक  दिमाग वाले लोगों के लिए है। इसमें आपको कुछ भी Invest करने की आवश्यकता नहीं होती है। बस आपको अपने दिमाग का उपयोग करना है और अपने ग्राहक के पैसों से ही उनके घर को सजाना है।

इसमें कई प्रकार के जगह हो सकते हैं जैसे घर, ऑफिस, अपार्टमेंट्स, स्कूल इत्यादि।

यह भी पढ़ें: स्टार्टअप के विकास के लिए झारखण्ड में ‘स्टार्टअप इंडिया यात्रा-2018’ शुरू

बढ़ईगीरी का व्यापार

बढ़ईगीरी का व्यापार हमेशा मांग  में रहा है और शादी के समय में तो बोलिए ही मत इसमें जो कमाई है और किसी छोटे व्यापार में नहीं। अगर बढईगिरी आपकी हॉबी है और अगर आप लकड़ी के फ़र्नीचर बनाने में  हैं तो आपको अपना एक छोटा व्यापार शुरू करना चाहिए।

लकड़ी के फर्नीचर बनान भी एक बहुत बड़ा कला है जिसका इस आधुनिक युग में बहुत ही सम्मान है। कुछ लोग इसमें Designing के मामले में अच्छे हैं तो कुछ लोग Engineering के मामले में। सबसे अच्छी बात यह है कि आज आप अगर चाहें तो अपने लकड़ी के Furniture को Online भी Shopping वेबसाइट पर बेच सकते हैं।

नौकरी के लिए भर्ती सेवा

Recruiting Agency एक ज़बरदस्त Low Investment Business Idea है जिसमें आपको लोगों के लिए अच्छे Job ढूँढने होंगे। इस व्यवसाय में आपका मुख्य कार्य होता है विभिन्न कंपनियों में खाली जगहों को लोगों के द्वारा Temporary या Permanent Job दिला कर पूर्ण करना।

इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको Investment तो कम लगेगा पर इसमें बहुत ही मजबूत बिज़नस प्लान की आवश्यकता होती है। जैसे की एक अच्छा एक्सपीरियंस, जॉब दिलाने के तरीकों का ज्ञान, कानून और लाइसेंस से जुडी जानकारी, टैक्स और एक बहेतर मार्केटिंग प्लान की आवश्यकता होती है।

फ्रीलांसर –

यह व्यापार Temporary भी हो सकता है और Permanent भी। यह आज के दिन बहुत सारे लोग Internet पर कर रहे हैं। एक Freelancer वो Self Employed लोग होते हैं जो कुछ पैसे ले कर अपने Skills को इस्तेमाल करके किसी दुसरे का कार्य पूरा करता है।

उदहारण के लिए जैसे किसी को अपने कंपनी का लोगों बनवाना हो, वेबसाइट से जुडी कुछ चीजों को सुधारना हो, किसी के लिए आर्टिकल लिख कर या कोई भी ऐसा काम जो दुसरे व्यक्ति को ना आता हो। Freelancer के व्यापार के लिए आपको किसी भी प्रकार का Investment नहीं करना पड़ता है।

शौपिंग वेबसाइट पर सामान बेच कर

अगर आपका पहले से कोई बिज़नस है या आपका कोई Shop है जिसके Products का बिक्री सही से नहीं हो रहा है तो सबसे अच्छा Idea है अपने Products को Online Shopping वेबसाइट पर बेचना। इससे सबसे ज्यादा फायदा यह है कि आपको Online ज्यादा-ज्यादा Customer भी मिलेंगे और बिक्री भी ज्यादा होगी।

इसमें आपके लिए कोई Boundation नहीं होता है क्योंकि सोचिये अगर आप Delhi में रहते हैं तो घर बैठे आपने सामान को भारत के हर राज्यों के शहर और गाँव में पहुंचा सकते हैं।

नृत्य कक्षाएं

अगर आपको Dance में Interest है और आप बहुत अच्छा नाचते हैं और लोग अगर आपसे नृत्य सीखना चाहते हैं तो आपना खुद का Dance Classes शुरू कर सकते हैं। आप अपने नृत्य के Style को अपनी पहचान बना सकते हैं।

आप चाहें तो अपने घर में भी Dance Classes ले सकते हैं अगर आपके घर में उतनी जगह ना हो तो आप किराये में भी जगह ले सकते हैं। आप Group और Private दोनों प्रकार के Classes ले सकते हैं अपने सुविधा अनुसार।

सिलाई और कपड़े डिजाइन का व्यापार

क्या आप बहुत ज़बरदस्त सिलाई करते हैं और कपडे डिजाईन करना आपको बहुत अच्छा लगता है और आप किसी नौकरी की तलाश में हैं? अगर ऐसा है तो मैं आपको बता देना चाहता हूँ की यह समय नौकरी ढूँढने का नहीं बल्कि यह समय अपना खुद का सिलाई और कपडे डिजाईन करने का व्यापार।

आप अपने घर में भी सिलाई का व्यापार शुरू कर सकते हैं. लोगों को सिलाई सिखा कर पैसे कमा सकते हैं। आप चाहें तो अच्छे Dresses सिलाई कर के बेच सकते हैं। यह टाइम फैशन का है और ऐसे में यह Business 99% सफल होगा।

घर में ब्यूटी पार्लर

ब्यूटी पार्लर नै पीढ़ी का एक बहुत तेज़ी से दुनिया भर में Grow करता हुआ व्यापार है। सलून और ब्यूटी पार्लर आज के दिन का ज़बरदस्त बिज़नस है जिसमें ढेर सारा Opportunity है, खासकर महिला Entrepreneurs के लिए जो इस चीज़ में Expert हैं।

ब्यूटी पार्लर आप बहुत कम पैसों में शुरू कर सकते हैं। आपको शुरुवात के लिए कुछ अच्छे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की ज़रुरत है, ब्यूटी टूल्स की भी और एक अच्छा सा जगह Parlour के लिए, वो आपका घर भी हो सकता है या कोई Rented जगह भी।

इलेक्ट्रॉनिक चीजों का रिपेयरिंग

आज कल इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद हर जगह है चाहे घर हो या ऑफिस। चाहे TV हो या Cooler हर दिन इलेक्ट्रॉनिक चोजों का इस्तेमाल बढ़ते चला जा रहा और जितनी तेज़ी से इसका इस्तेमाल हो रहा है उतनी ही तेज़ी से इलेक्ट्रॉनिक मशीन ख़राब भी हो रहे हैं। ऐसे में Electronic Equipment Repairing के व्यापार की बहुत ज़रुरत है।

तो आप जब भी इलेक्ट्रॉनिक चीजों का रिपेयरिंग शॉप खोलेंगे वो चलेगा बहुत। इस व्यापार में लागत बहुत ही कम है पर इसके लिए अच्छा Experience होना बहुत आवश्यक है Training Certificate के साथ।

ट्यूशन सेंटर

जी हाँ, आप अपना ट्यूशन सेंटर घर में शुरू कर सकते हैं अपने Education Qualification के अनुसार। आज के युग में कई ऐसे युवा लड़के और लडकियां हैं जो पढाई भी कर रहे हैं और साथ में Tuition Classes भी अपने घरों में ले रहे हैं।

इस व्यापार में आपका कमाई आपके समय देने के ऊपर होता है और Investment में आपको एक घर की आवश्यकता होती है बस। अगर आप एक छोटा सा Tuition Centre शुरू करना चाहते हैं तो आप कुछ अन्य-अन्य Subjects के शिक्षकों को मिलाकर भी शुरू कर सकते हैं।

किराने की दुकान

किराने की दुकान शुरू करना बहुत ही आसान व्यापार है। इसमें बस आपको किराने का Wholesale से किराने का सामान खरीद कर लाना होता है और लोगों को Retail दामों में बेचना होता है। इस व्यापार में सबसे बड़ा कार्य एक चीज है अपने समानों के खरीदी और बिक्री का सही Record लिख कर रखना।

आइस क्रीम पार्लर

यह बिजनेस  नए लोगों के लिए बहुत ही अच्छा है। इसमें बहुत ही छोटा Investment हैं और इस नए दौर में लगभग 70% लोग आइस क्रीम के दीवाने हैं। बस जरूरत है एक अच्छे जगह की जहाँ आप आइस क्रीम पारलर की शुरुवात कर सकें।

कुछ औउर छोटी चीजें जैसे Ice-Cream बनाने का सामान, मशीन और फ्रिज ताकि आइसक्रीम को Store करके रख सकें।

ई-बुक लिख और बेच कर

इबुक एक किताब का ऐसा इलेक्ट्रॉनिक वर्शन है जो मोबाइल फोनों और कंप्यूटर पर पढ़ा जा सकता है। आज के इस ऑनलाइन दुनिया में बहुत सारे लोग इन्टरनेट पर ई-बुक खरीदते हैं और बेचते भी हैं।

16जूस की दुकान

जूस पीना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता है और लोग हमेशा अच्छा ताज़ा जूस पीना पसंद करते हैं। आपने शायद ही ऐसा कोई Juice Shop देखा होगा जो कभी खाली पड़ा हो। जूस का मांग हमेशा रहा है और रहेगा।

जूस की दुकान की शुरुवात आप अभूत कम लागत से कर सकते हैं और इसमें कमाई भी अच्छा है। आप तरह-तरह के फलों का जूस बेच सकते हैं और कुछ मिक्स फ्रूट जूस भी। आप चाहें तो अपने जूस के दुकान में कुछ स्नैक्स भी बेच सकते हैं।

मत्स्य व्यवसाय

मत्स्य कृषि या फार्मिंग में आप बहुत अच पैसा कम सकते हैं बस आपको सही जगह और ट्रेनिंग की आवश्यकता है। इस व्यापार की खास बात यह है कि आप मछली कृषि अपने स्वयं की तालाब या भाड़े में लिए हुए तालाब में भी कर सकते हैं। मछली स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है और एक अच्छा फैट सोर्स है।

आपको इस व्यापार के लिए छोटा मछली चारा यानिकी छोटी मछलियां खरीद कर लाना होता है और उन्हें तालाब में बड़ा करना पड़ता है। इसके लिए उनके स्वास्थ्य की जानकारी, सही मछली दाना का उपयोग करना बहुत आवश्यक है।

मोबाइल एप बना कर

अगर आप एक App प्रोग्रामर हैं या आपको प्रोग्रामिंग की अच्छी Knowledge है तो आप एक Mobile App Developer बन सकते हैं। आप अपने मोबाइल App को किसी कंपनी को बेच कर या App के अन्दर Admob के Ads Put कर के भी पैसे कमा सकते हैं।

आप अपने App को अलग-अलग Smartphone कंपनी के Models के लिए बना कर अलग-अलग Store जैसे Google Play Store,  App Store पर Publish भी कर सकते हैं।

कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर

एक कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर Computer Training Centre वो जगह होता है जहाँ लोग Computer को operate करने की Knowledge लेने के लिए आते हैं। अगर आपने Computer से जुडी उच्च शिक्षा प्राप्त की है और आपको एक Tuition Centre शुरू करने की अनुमति है तो आप जरूरत के अनुसार License ले कर कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर शुरू कर सकते हैं।

आप अपने Computer Centre में Basic और Advance दोंमो प्रकार के Course पढ़ा सकते हैं अपने लाइसेंस के अनुसार। कंप्यूटर का युग बढ़ते चला जा रहा है ऐसे में यह एक बहुत ही Profitable Business Idea है। आप एक छोटा सा कंप्यूटर सेंटर अपने घर में भी शुरू कर सकते हैं 2-3 कंप्यूटर रख कर।

ज़बरदस्त यूट्यूब विडियो बना कर

आज यूट्यूब पर विडियो अपलोड करके लोग लाखों कमा रहे हैं। YouTube दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Social Networking वेबसाइट है। आप अपना विडियो कुछ ही पल में YouTube पर उपलोड कर सकते हैं बस महत्वपूर्ण बात यह है कि विडियो किसी का कॉपी किया हुआ नहीं होना चाहिए और Viral होना चाहिए जो लोगों को पसंद आये।

आप अपने YouTube विडियो में Monetize के Option को On करके Adsense के Ads से खूब पैसे कमा सकते हैं बस उसके लिए आपको अच्छे Videos अपलोड करने होंगे। आपके YouTube channel के पोपुलर होने पर Sponsorship भी मिलते हैं जिनसे आप और पैसे कमा सकते हैं।

 

 

LIVE TV