स्टार्टअप के विकास के लिए झारखण्ड में ‘स्टार्टअप इंडिया यात्रा-2018’ शुरू

रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार ने स्टार्ट अप को बढ़ावा देने को लेकर लागू पालिसी में जमीन से लेकर अनुदान तक का प्रावधान किया है। इससे स्टार्टअप के माध्यम से झारखंड के युवा न केवल अपना व्यवसाय शुरू कर सकेंगे, बल्कि देश और दुनिया में अपनी प्रतिभा भी बिखेर सकेंगे। मुख्यमंत्री सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में स्टार्ट अप को लेकर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

स्टार्टअप इंडिया यात्रा-2018

मुख्यमंत्री ने स्टार्ट अप को लेकर युवाओं में जागरुकता लाने तथा उन्हें तकनीकी सहयोग प्रदान करने के लिए स्टार्टअप इंडिया यात्रा-2018 वैन को रवाना किया। साथ ही, स्टार्ट अप करनेवाले 19 युवाओं को चयन पत्र प्रदान किया। उन्हें पालिसी के तहत आर्थिक सहायता दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्टार्ट अप पालिसी का लाभ लेनेवाले युवाओं से इसके प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया ताकि अधिक से अधिक युवा इसका लाभ ले सकें। कहा कि इसे बढ़ावा देने के लिए जरूरत पड़ने पर पालिसी में बदलाव भी किया जाएगा। उनके अनुसार, आइटी सेक्टर में भारत विश्व के अधिसंख्य देशों से काफी आगे है। आज स्टार्टअप में भारत अमेरिका और ब्रिटेन के बाद तीसरे स्थान पर है। हमें मिल कर इसे पहले स्थान पर लाना है। मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री सुनील वर्णवाल, आइटी विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे, निदेशक उमेश प्रसाद साह आदि उपस्थित थे।

रांची के अलावा इन सात शहरों में स्टार्टअप कैंप-
यात्रा के दौरान रांची के अलावा सात शहरों में बूट कैंप आयोजित किया जाएगा जिनमें युवाओं को स्टार्ट अप की पॉलिसी की जानकारी दी जाएगी। उनके स्टार्ट अप को तकनीकी सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही आइडिया का संकलन किया जाएगा। इनमें डालटनगंज, हजारीबाग, गिरिडीह, देवघर, धनबाद तथा जमशेदपुर शामिल हैं।

ये स्टार्टअप रहेंगे प्रमुख-
ई ज्ञान सागर, एक्सप्रिएंस जोन, कोलगाड़ी, सर्विकल, सराय एग्रो इंडिया, एमेक्सीस एडुटेक, स्पोर्टी वाइब, ओकायो, इमेगेवालू, ब्लू इलेक्जीर वाटर हार्वेस्टिंग साल्यूशन, ई-हमसफर टैक्सी सर्विसेज, साफ्टवेयर बताओ, ऑटामेटेड इनोवेशंस, चुनरी डॉट कॉम, ट्राइब ट्री, कवरफील्ड प्ले हाउस, मोटर हाट, शिल्पकारी तथा सेलेब्रीनो इवेंट मैनेजमेंट।

LIVE TV