जानिए अपनी प्रेमिका के बारे में 8 अनजानी बातें
आपके रिश्ते में मजेदार बात तभी होगी, जब अपनी लेडी लव का दिल जीतने में कामयाब होंगे। लेकिन अकसर पुरूषों की शिकायत होती है कि वे महिला को नहीं समझ पाते। महिलाएं हर बात को घुमा-फिरा कर कहती हैं, उन्हें साफ-साफ बोलना आता ही नहीं। दरअसल यह आधा सच है। महिलाओं को समझना इतना भी मुश्किल नहीं है, बशर्ते उन्हें सचमुच जानना चाहें। तो यहां कुछ जरूरी बातें हैं।
- सबसे पहले आप साथी के नेचर को समझने की कोशिश करें, साथ ही उनकी पसंद और नापसंद के बारे में जानें।
जानिए अच्छी सेहत के लिए हंसना हैं बेहद जरूरी, जाने इसके अनेकों फायदे…
- अगर कुछ वक्त उनके साथ बिताएंगे तो ये आसान हो सकता है। आप एक ऐसी जगह तलाशें, जो मिलने के लिहाज से कंफर्टेबल व कूल हो। कुछ पल बिताकर आप अपने मन की बात कर सकें उनकी सुन सकें।
- छोटा सा फोन कॉल, प्यारा सा संदेश या मीठा सा भरोसा उसका दिन खुशगवार बना सकता है। जितना समर्पण वह करती हैं, उसके एवज में इतना तो बनता है।
- अगर वह आपके साथ बाहर न जाने के ढेरों करण गिनाती है तो वास्तमें वह नहीं जाना चाहती। यहां उसके इनकार को हां समझने की भूल न करें।
- महिला उदास दिखे, लेकिन आंसू न बहाए और यह जताने की कोशिश करे कि वह सामान्य-सहज है तो वास्तव में वह सहज नहीं है, बल्कि रो रही है। ऐसे में उसे आपके साथ की जरूरत है।
बनाने में आसान और खाने में स्वादिष्ट, जानें पालक पकोरा रेसिपी
- महिला से सामने झूठ न बोलें, क्योंकि वह झूठ को ताड जाती हैं। आप जैसे, वैसे ही रहें। कहीं ऐसा न हो प्रभावित करने की चाह में उसे दूर कर दें।
- महिला के लिए सबसे मुश्किल होता है उसे व्यक्ति से घृणा कर पाना, जिससे वह सबसे ज्यादा प्यार करती है। भले ही उसके पास उस व्यक्ति से दूर जाने के पर्याप्त कारण क्यों न हों।
- एक बात अच्छे से जान लें महिलाएं उन पुरूषों को बेहद पसंद करती हैं, जो उन्हें रिसपेक्ट देते हैं विभिन्न मुद्दों पर उनकी इच्छा और सलाह लें। साथ ही उन्हें प्यार और सम्मान से ट्रीट करें। लाइफ में चेंज बेहद जरूरी है, खासतौर से रिलेशनशिप में, एक जैसी रूटीन से हटकर कुछ अलग करें। कभी-कभार सरप्राइज ईवनिंग भी प्लान करें, उन्हें अच्छा लगेगा और आपको भी फ्रेश फील होगा।