कुंभ मेले में लगी LED लाइट्स बनीं आकर्षण का केंद्र, श्राद्धालु कर रहे योगी की तारीफ

रिपोर्ट- सैय्यद आकिब रज़ा 

प्रयागराज। इस बार के कुंम्भ क्षेत्र में लगी LED लाइट्स की मदद से मेलेे के पूरे क्षेत्र को ऐसा सजाया गया है कि देश विदेश से आने वाले श्राद्धालुओं को आकर्षित कर रही है। सरकार की तरफ से करीब 40700 से LED लाइट्स को मेले क्षेत्र में लगाया गया है।

रात में जलती हुई LED लाइट्स को स्थानीय लोग एवं पर्यटक अपने कैमरे में कैद करते और सेल्फी लेते दिख रहे है। हमारी टीम ने भी इन अद्भुत रोशनी को अपने कैमरे में कैद किया। मेला क्षेत्र के झूंसी पुल पर जब हमारी टीम रात करीब 11 बजे पहुँची तो लोगों का मजमा लगा हुआ था।

दूधिया रोशनी से नहाया कुंम्भ क्षेत्र लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। रोशनी को देखकर पर्यटक प्रदेश की योगी और देश की मोदी सरकार की जमकर तारीफ कर रहे है।

इन दो प्रमुख मुद्दों को अपना हथियार बनाकर मोदी को रोकेंगे राहुल

इस बार का कुंम्भ मेला दिव्य और भव्य बनाने के लिए ये LED लाइट्स भी अहम मानी जा रही है। ऐसा पहली बार हुआ है जब इतनी भारी संख्या में led लाइट्स को मेला क्षेत्र में लगाया गया हो ।

LIVE TV