कुंभ में अमित शाह ने लगाई डुबकी, साधु-संतों के साथ की मुलाकात

नई दिल्ली। प्रयागराज में चल रहे कुंभ में बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अमित शाह ने गंगा पूजन के बाद गंगा स्नान किया। इस मौके पर अमित शाह के साथ यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी मौजूद रहे।

बता दें कि इसके पहले भी भाजपा के कई मंत्री और बड़े नेता संगम नगरी पहुंचकर गंगा में डुबकी लगा चुके हैं।

गंगा स्नान के बाद अमित शाह साधु संतों से मुलाकात करेंगे और दोपहर का भोजन भी करेंगे। बता दें कि अमित शाह का कुंभ दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी यूपी के दौरे पर हैं। वो इन दिनों रोड शो के जरिए लोगों तक अपनी पहुंच बनाने में जुटी हुई हैं।

जहां साधु संतों द्वारा राम मंदिर बनवाने को लेकर मांग की जा रही है ऐसे में अमित शाह का साधु संतों के बीच जाकर मुलाकात करना और स्नान करना काफी अहम माना जा रहा है।

ये कंपनी लांच करेगी दुनिया का पहला हाथ में पहनने वाला स्मार्टफोन, देखें क्या है खास

इससे पहले अमित शाह के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सरस्वती कूप दर्शन और हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना शामिल है। अमित शाह जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद के शिविर जाएंगे, जहां साधु संतों के साथ मुलाकात और दोपहर का भोजन करेंगे।

LIVE TV