आज सुबह-सुबह किसानों का शक्ति प्रदर्शन, अपनी इन मांगों को लेकर विधानसभा के बाहर घेराव…

लखनऊ। गन्ने का मूल्य समर्थन बढ़ाने और पराली जलाने समेत और भी कई मिद्दों पर बात करने के लिए किसानों ने सुबह 4 बजे विधानसभा का घेराव किया. करीब 4 बजे सैकड़ों की गिनती में विधानसभा के सामने जाकर प्रदर्शन करने लगे. पुलिस  ने किसानों को रोकने के लिए उनके ऊपर पानी की बौछार की. कड़ी मशक्कत के बाद किसानों पर काबू पाया गया. कई प्रदर्शनकारियों को बस में भरकर दूर ले जाया गया. कई किसानों को पुलिन ने जबरन हिरासत में लिया.

किसानों का शक्ति प्रदर्शन

किसानों ने यह कदम उत्तरप्रदेश के सीएम के 14 नवबंर के बयान के बाद उठाया है. जिस बयान में उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार गन्ना किसानों की पाई-पाई चुका देगी. यहां कि जरूरत के हिसाब के बकायदार मिलों को नीलाम कर देगी लेकिन कभी किसानों को उनका मूल्य जरुर देगी. लेकिन सभी तक ऐसा कुछ हुआ नहीं किसान कल भी परेशान थे और आज भी परेशान हैं.

सीएम ने कहा, “महाराजगंज में ऐसी ही एक मिल को नीलाम करके हमने गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान कराया है. जरूरत पड़ने पर गन्ना किसानों के लिए बकायेदार मिलों को नीलाम करके भुगतान किया जाएगा.”

नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा में पास, भाजपा के लिए राज्यसभा में पास कराने के लिए फंसा पेच

बता दें कि जिले में कुल 9 चीनी मिले हैं. जिनमे से 6 ने गन्ना का मूल्य चुका दिया है बाकी कि अभी 3 बची हुई हैं. बाकी जिन चीनी मिल का बकाया बचा हुआ है उनपर सरकार जल्द ही कोई कदम उठाएगी.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 15 वर्षों में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने जो जड़ता पैदा कर रखी थी, उसे दूर करने में अथक परिश्रम करना पड़ रहा है. उस परिश्रम का परिणाम किसानों और नौजवानों के हित में देखने को मिल रहा है.

साथ ही साथ सीएम ने किसानों से अपील की है कि गन्ना और धान की पराली ना जलाए ऐसा करने से पर्यावरण के साथ-साथ इंसान को भी काफी नुकसान होता है. पूरे प्रदेश में धुंध हो जाती है. जो इंसान के स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है.

 

LIVE TV