किसानों का भुगतान न करना शुगर मिल को पड़ा महंगा, लगातार बढ़ रहीं मुश्किलें

REPORT –ANSHUL JAIN

बदायूं-किसानों का बकाया भुगतान न करने वाली यदु शुगर मिल की लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही है। बीते दिनों प्रशासन ने जहां मिल से चीनी कुर्क करने की कार्रवाई की। इसके अवैध तरीके से सस्ते दामों में अन्य जिलों से गन्ना खरीदकर मिल को सप्लाई करने के आरोप में यदु शुगर मिल के एमडी समेत 10 लोगों पर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी, साक्ष्य छिपाने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

मामला जिले के बिसौली कोतवाली इलाके स्थित यदु सुगर मिल का है। मिल के एमडी कुणाल यादव समेत 10 लोगों पर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी, साक्ष्य छिपाने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

इससे पहले भी एमडी सहित मिल के अन्य अधिकारियों पर भुगतान न करने पर भी मामले दर्ज किए जा चुके हैं। बीते दिनों प्रशासन ने जहां मिल से चीनी कुर्क करने की कार्रवाई की। इसके बाद प्रदीप कुमार वर्मा सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति की तहरीर पर मिल के एमडी, अध्यासी, मुख्य वित्त अधिकारी समेत 10 लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

रोपवे निर्माण के खिलाफ दायर हुई जनहित याचिका…

डीएम कुमार प्रशान्त ने बताया कि सचिव की ओर से गई तहरीर में बताया कि यदु शुगर मिल के येन यार्ड का गन्ना विभाग के उच्च अफसरों के साथ औचक निरीक्षण।इस दौरान गन्ना से भरे जो ट्रैक्टर मिले थे, ट्रैक्टर चालकों से मिले चालान की जांच की तो फर्जी पाए गए। मुकदमा दर्ज होने के बाद से मिल प्रबंधन में हड़कंप मचा है।

LIVE TV