किसके सर सजेगा पीएम का ताज, जानने के लिए पूरी पढ़ें ये खबर

लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना 23 मई को होगी. यह तारीख नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी दोनों के लिए शुभ है. ऐसे में निश्चित ही दोनों नेता लाभ में रहने वाले हैं.

पीएम

मतगणना 23-5-2019 को होगी. इस तारीख का मूलांक 5 और भाग्यांक 4 का अंक है. बुध और राहु का यह संयोग अप्रत्याशित परिणाम का कारक है. बुध जातक में हर्ष, उत्साह, युवत्व,  बुद्धि विवेक और व्यवहारिकता बढ़ाता है. राहु छाया ग्रह के नाते गोपनीयता और अंडर करंट को दर्शाता है. यह दोनों ही बातें मतगणना का मूल भी हैं.

नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ है. मूलांक 8 और भाग्यांक 5 है. मोदी का भाग्यांक 5 और मतगणना का मूलांक 5 एक है. यह उनके लिए बेहद प्रभावशाली और हितकर है.

राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को हुआ है. उनका मूलांक 1 और भाग्यांक 6 है. मतगणना की तिथि का भाग्यांक 4 है. यह 1 4 7 की सीरीज में आता है. साथ ही 6 अंक का स्वामी शुक्र है. शुक्र राहु का मित्र है.

58 साल बाद मोदी के गढ़ में कांग्रेस की बैठक आज, हार्दिक पटेल भी थामेंगे दामन

मतदान की तारीखों पर विचार करें तो प्रथम चरण 11 अप्रैल 2019 को है. इसका मूलांक 2 और भाग्यांक 9 है. अंक 2 नरेंद्र मोदी की नंबर टैली के लिए पॉजिटिव है. वहीं, 9 अंक राहुल गांधी के लिए अच्छा है. 9 अंक राहुल के मूलांक-भाग्यांक दोनों से मेल खाता है.

18 अप्रैल 2019 की मतदान तिथि स्पष्ट रूप से राहुल गांधी को ज्यादा हितकर नजर आती है. मूलांक-भाग्यांक क्रमशः 9 और 7 का अंक होने से निश्चित ही राहुल के नेतृत्व वाली पार्टी अर्थात् कांग्रेस का यहां फायदा होना अवश्यंभावी है. अंक संयोग सकारात्मक न होने से नरेंद्र मोदी इस चरण में अपेक्षा से सामान्य प्रदर्शन एवं परिणाम पाएंगे. हालांकि 7 अंक केतु का होने से परिणाम अप्रत्याशित ही अधिक रहेंगे. क्षेत्रीय गणित भी खास मायने रखेंगे.

23 अप्रैल 2019 की मतदान तिथि दोनों प्रमुख नेताओं के लिए समानान्तर परिणाम देने वाली है. कारण, तिथि का मूलांक 5 नरेंद्र मोदी का भाग्यांक है. तिथि भाग्यांक 3 राहुल गांधी के भाग्यांक 3 6 9 में आता है. हालांकि गुरु-शुक्र का विरोध राहुल के लिए थोड़ा कमजोर प्रभाव ही देने वाला है.

चौथा चरण 29 अप्रैल 2019 को है. मूलांक 2 और भाग्यांक 9 है. यह चरण अंकों के अनुसार दोनों प्रमुख नेताओं के हित में लगभग बराबर रह सकता है. 2 अंक मोदी के लिए विशेष हितकर है. भावनात्मक अंक है. सेंटीमेंट की सकारात्मकता मिली तो नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी इस चरण में अप्रत्याशित प्रदर्शन भी कर सकती है.

LIVE TV