पुलिस चौकी में किशोरी से दुष्कर्म की कोशिश, पिता की सदमे से मौत

उत्तर प्रदेश पुलिसवाराणसी। कानून का मुहाफिज कही जाने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल ने बलिया में पुलिस चौकी पर किशोरी की अस्मत लूटने की कोशिश की। सदमे में किशोरी के पिता ने दम तोड़ दिया। आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार करते हुए निलंबित कर दिया गया है। उधर, सोनभद्र में दुष्कर्म के मामले में समझौते के लिए बढ़ते दबाव और न्याय मिलने की उम्मीद टूटती देख पीड़िता ने फांसी लगाकर जान दे दी। यहां भी पुलिस की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने रामपुर बरकोनिया एसओ सत्येंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है।

कांग्रेस ने की सीएम योगी के ‘पिकनिक स्पॉट’ बयान की आलोचना

बलिया के रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालनगर पुलिस चौकी पर शुक्रवार की रात करीब नौ बजे खेत की तरफ शौच के लिए गई 15 वर्षीय किशोरी को चौकी भवन की छत पर ले जाकर सिपाही ने दुष्कर्म का प्रयास किया। ग्रामीणों ने आरोपी सिपाही धर्म प्रसाद निवासी नरोत्तमपुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी की जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। घटना की सूचना पर सदमे में आए किशोरी के पिता श्रीभगवान की मौत हो गई। आरोपी कांस्टेबल को निलंबित करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।

सोनभद्र के रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के डोमरिया गांव की एक नाबालिग लड़की गत जून माह में युवक के साथ फरार हो गई थी। पिता की तहरीर पर रामपुर बरकोनिया थाने में बहला-फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म के आरोप में एफआइआर दर्ज हुआ था। पुलिस ने कुछ दिन बाद आरोपी श्रवण व विनोद को गिरफ्तार कर जेल भेज लड़की का मेडिकल कराया। मामले की जांच आगे बढ़ी तो दुष्कर्म पीड़िता ने अपने चाचा, चाची व एक युवती पर भगाने का आरोप लगाया। जिस पर उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया, पर उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई। जांच के सिलसिले में शुक्रवार की रात सवा आठ बजे रामपुर बरकोनिया एसओ सत्येंद्र कुमार पीड़िता के घर पहुंचे।

कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के 13 ड‍िब्बे पटरी से उतरे, 20 लोगों की मौत, 70 से अधिक घायल

आरोप है कि घर के बाहर पुलिस द्वारा सुलह समझौते का दबाव बनाने पर उसका पिता जोगेंद्र अचेत होने लगा। पास खड़ी पीड़िता से पानी लाने के लिए कहा गया, लेकिन पानी लेकर लौटने की जगह पीड़िता ने बड़ेर में साड़ी का फंदा बना कर फांसी लगा ली। बेटी के बाहर न आने पर अंदर गई मां उसे बड़ेर से लटकता देख चीख पड़ी। अंदर पहुंचे लोग पीड़िता को उतार कर पुलिस जीप से तियरा पीएचसी ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सीओ सिटी विवेकानंद तिवारी ने मामले से एसपी को अवगत कराया। एसपी ने शनिवार को एसओ सत्येंद्र कुमार को निलंबित कर दिया।

LIVE TV