कासगंज : सिपाही की पीट-पीटकर हत्या करने वाले शराब माफिया मोती मुठभेड़ में ढेर

कासगंज सिपाही हत्याकांड के मुख्य आरोपी और एक लाख के इनामी बदमाश मोती सिंह को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। मुठभेड़ के बाद बदमाश को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कासगंज पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर के मुताबिक एक लाख के इनामी मोती सिंह की गिरफ्तारी को लेकर 6 टीमें गठित की गयी थीं। बीती रात पुलिस को सूचना मिली की मोती अपने साथियों के साथ करतला रोड, काली नदी के पास जंगल में छिपा है। जब पुलिस की टीमें ढाई से तीन बजे के बीच घेराबंदी के लिए पहुंची तो बदमाशों ने फायरिंग शुरु कर दी। जिसके बाद जवाबी फायरिंग में नगला धीमर, थाना सिढ़पुरा निवासी मोती को गोली लगी और वह घायल हो गया। जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठा मौके से फरार हो गया।

LIVE TV