काशी में गुरु पूर्णिमा पर इस बार मुस्लिम महिलाएं करेंगी पूजा, लिया जाएगा राम मंदिर निर्माण का संकल्प
रिपोर्ट: काशीनाथ
वाराणसी– काशी में हर वर्ष की भांति 16 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्स्व मनाया जायेगा और इस अवसर पर काशी की मुस्लिम महिलाएं गुरु पूजा करेंगी। इस गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गंगा-जमुनी तहजीब का संगम देखने को मिलता है।
इसके अगले दिन से राम कथा का पाठ किया जाता है जिसमें हिन्दू और मुस्लिम दोनों धर्मों के लोग भाग लेकर रामकथा को पूर्ण करेंगे और भाईचारे का संदेश देंगे।
सोशल मुद्दों पर अपनी राय देने वाली ‘स्वरा भास्कर’ मुगलों की प्रशंसा कर बनी ट्रोलर्स का निशान…
काशी के संत बाबा बालक दास ने बताया कि इस बार राम कथा के अवसर पर राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया जाएगा क्योंकि राम मंदिर निर्माण में काफी विलम्ब हो चुका है और इस संकल्प के माध्यम से जन जाग्रति होगी।
मॉब लॉन्चिंग पर भी काशी के संतो ने अपनी राय देते हुए इसे भीड़ का दंगा कहा और आपसी रंजिश को साधने का एक तरीका बताया।
लगातार हो रही घटनाओं में जय श्री राम के नारे लगवाने पर बाबा बालक दास ने कहा कि यह कोई जोर जबरदस्ती की चीज़ नहीं और जो घटनाएं अब तक हुईं हैं उनमें कुछ घटनाएं लोगों के उकसाये जाने पर हुईं हैं। इस प्रकार की घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों को रासूका के तहत सजा होनी चाहिए।