सोशल मुद्दों पर अपनी राय देने वाली ‘स्वरा भास्कर’ मुगलों की प्रशंसा कर बनी ट्रोलर्स का निशान…
स्वरा भास्कर बॉलीवुड की ऐसी सेलेब्रिटी हैं जो पॉलिटिकल और सोशल मुद्दों पर अपनी राय देती रहती हैं. इसके चलते उन्हें कई बार ट्रोल भी होना पड़ता है. ऐसा ही कुछ फिर देखने को मिला जब स्वरा ने एक आर्टिकल शेयर करते हुए लिखा कि मुगलों ने हमारे देश को अमीर बनाया है.
कुछ दिनों पहले इन्ही ट्रोलर्स के खिलाफ स्वरा ने मुंबई पुलिस से शिकायक की थी। मुंबई पुलिस ने एक्ट्रेस की मदद भी की है। जिसके बाद स्वरा ने इस पर मुंबई पुलिस का धन्यवाद भी कहा है।
स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं। मगर अक्सर ही वो अपने ट्वीट्स की हुई चीजों से ट्रोलर्स के निशाने पर चढ़ जाती हैं। राजनीतिक मुद्दा हो या सामाजिक स्वरा हर बात पर अपना नजरिया रखती हैं। जिसके कारण वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं।
बारिश के मौसम में मज़ा लें भारत की इन मनमोहक झीलों का
रिसेंटली स्वरा भास्कर ने अपने सोशल मीडिया पर मुगलों की तारीफ में एक ट्वीट किया है। जिसे लेकर यूजर फिर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल स्वरा ने ट्वीट किया, ‘मुगलों ने भारत को समृद्ध बनाया था।’ बस स्वरा के इस एक लाइन के ट्वीट के बाद लोगों ने उनकी क्लास लगानी शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर जमकर उनकी आलोचना की जा रही है।
एक यूजर ने लिखा, ‘मुगल लुटेरे थे। तुम्हें इतने पसंद हैं तो किसी मुगलों को देश में क्यों नहीं चली जाती’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि अगर ऐसी बात है तो मुगलों ने अपने देश को समृद्ध क्यों नहीं बनाया। वहीं एक यूजर ने लिखा, स्वरा की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए ये सिर्फ लाइम लाइट में रहने के लिए पोस्ट करती है।
This is an invitation to troll her. She thrives on such attacks. Probably she uses the reach of such tweets to enter into negotiations for her contract with Congress.
All of us who disagree with her need to ignore her. If we don't, we are just helping her grow her bank balance!
— Mogambo (@Happy_Mogambo) July 14, 2019
मुगल लूटेरे थे। तुझे मुगल इतने ही पसंद है तो किसी मुगलों के देश में चली जाओ। वहाँ तेरा अच्छे से मुताह, निकाह और हलाला होगा।
मुगलों की खेती बन कर रहेगी।
— Satya Sanatan (Youtube Channel) (@SatyaSanatanInd) July 13, 2019
न्यूयॉर्क में एक बार फिर आया ब्लैकआउट , पचास हजार लोगों रहे अँधेरे में…
कुछ दिनों पहले ट्रोलर्स के खिलाफ स्वरा ने मुंबई पुलिस से शिकायक की थी। मुंबई पुलिस ने एक्ट्रेस की मदद भी की है। जिसके बाद स्वरा ने इस पर मुंबई पुलिस का धन्यवाद भी कहा है। बेवाकी से अपनी बात सोशल मीडिया पर रखने वाली स्वरा ने ट्रोलर्स के द्वारा अपशब्दों के प्रयोग पर मुंबई पुलिस से शिकायत की है