कटरीना बोलीं काला चश्‍मा लगाकर बार बार देखो

मुंबई। बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म ‘बार बार देखो’ का गाना ‘काला चश्मा’ रिलीज़ हो गया है। इस गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ की धमाकेदार जोड़ी नजर आ रही है। यह पुराने गाने का एक नया वर्जन है।

इस गाने में कटरीना और सिद्धार्थ इंडियन लुक में नजर आ रहे हैं। यह गाना एनर्जी से भरा हुआ है, जिसे सुनकर सभी का थिरकने का मन करेगा।

यह  भी पढ़ें; आखिर जैकलीन को मिल ही गई सबसे बड़ी जिम्मेदारी

काला चश्मा

‘काला चश्मा’ सांग को लेकर सिद्धार्थ बहुत एक्साइटेड हैं। गाने के लिए सिद्धार्थ ने बहुत मेहनत की है।

काला चश्मा के डायरेक्टर 

इस फिल्म के डायरेक्टर नित्या मेहरा हैं। करण जौहर फिल्म के सह निर्माता हैं। ‘काला चश्मा’ गाने को करण  ने ट्विटर पर शेयर किया।

यह  भी पढ़ें; क्वांटिको गर्ल की नई छलांग, अब अमेरिकन टीवी शो करेंगी होस्ट

1990 के फेमस पंजाबी गाने ‘तेनू काला चश्मा जंचता वे’ का कॉपीराइट हासिल कर इसे नए रूप में पेश किया है।

फिल्म में कटरीना और सिद्धार्थ लीड रोल में हैं। यह एक रोमांटिक फिल्म है।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=k4yXQkG2s1E]

LIVE TV