खाद्यान की कालाबाजारी की सूचना देने पर दो गुट आमने – सामने, जमकर मारपीट

रिपोर्ट – अनिल वर्मा

लक्सर। ऐसएमआई गोदाम से सस्ते गल्ले की दुकान पर जा रहे खाद्यान की कालाबाजारी की सूचना पर एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक के साथ एक ठिकाने पर छापेमारी की छापेमारी के दौरान मौके से 26 क्विंटल चावल बरामद किया गया।

कालाबाजारी

आपको बतादे लक्सर के एसएमआई गोदाम से रायसी क्षेत्र के एक गांव में सस्ते गल्ले की दुकान के लिए चावल भरकर निकलना था इसी बीच किसी ने एसडीएम को सूचना देकर बताया कि सस्ते गल्ले की दुकान पर जाने के बजाय चावल को काला बाजारी में लक्सर की एक आढ़त पर बेचने के लिए भेजा गया है। मिली जानकारी से पता चला है कि यह सूचना लक्सर के किसान नेता किरत सिंह के कार्यकर्ता द्वारा लक्सर एसडीएम पुराण सिंह राणा को दी गई थी की ऐसएमआई गोदाम से सस्ते गल्ले की दुकान पर जा रहा खाद्यान कालाबाजारी से लक्सर की एक आढ़त पर उतारा जा रहा है जो आढ़त बीजेपी नेता रविन्द्र चौधरी की है।

सूचना पाकर आढ़ती रविन्द्र चौधरी आग भबुला हो गया और किसान नेता किरत सिंह व बीजेपी नेता रविन्द्र चौधरी आमने सामने आ गए जिसके चलते दोनों में जम कर मारपीट हुवी हालांकि मारपीट के दौरान किसी के द्वरा बनाई गई वीडियो को अधिकारियों द्वरा दबा लिया गया है जिसकी एक वीडियो वायरल भी हो रही है।

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ 21 दिसंबर को बिहार में बंद का आह्वान किया : RJD नेता तेजस्वी यादव

मौके पर पहुची पुलिस ने जैसे तैसे मामले को शांत कराया और दोनों गुटो को कोतवाली बुलाकर आपस मे फैसला नामा करा दिया वही एसडीएम लक्सर पुराण सिंह राणा ने आढ़ती रविन्द्र की दबंगता के आगे घुटने टेकते हुवे आढ़त से बरामद किए गए 52 बोरी मैं 26 क्विंटल चावल को कब्जे में ले लिया है।

वही एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि बरामद किए गया चावल एसएमआई गोदाम से रायशि क्षेत्र में सस्ते गल्ले की दुकान पर ले जाया जाना था लेकिन ऐसा नहीं किया गया जिसमे एसडीएम लक्सर ने कालाबाजारी कर रहे आढ़ती व आढ़त का नाम ना खोलकर और कार्यवाही न करते हुवे मामले में जांच की जा रही है कहकर और सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी में शामिल होंने वालो के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी कहकर मामले को टाल दिया है।

 

LIVE TV