बड़ा खुलासा : कारगिल युद्ध में तय थी मुशर्रफ और नवाज की मौत, भारत से हुई ये बड़ी चूक और…

कारगिल युद्धनई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच आज़ादी के बाद से ही सीमा पर तनातनी बनी रहती है। आये दिन पाकिस्तान की ओर से सीज़फायर के उलंघन की घटना सामने आती रहती है। भारत भी इसका मुहतोड़ जवाब दिया जाता है। कुछ ऐसी ही घटना साल 1999 में सामने आयी थी। जब बहरूपिये के भेष में पाकिस्तानी सैनिक भारत की सीमा में घुस कर कारगिल की पहाड़ियों पर कब्ज़ा कर लिया था। इस घटना के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध लड़ा गया। लेकिन अब इस युद्ध को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस दौरान ऐसा भी समय आया, जब भारतीय वायुसेना के निशाने पर पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जरनल परवेज मुशर्रफ और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ थे। लेकिन हमले वो बाल-बाल- बच गए।

यह भी पढ़ें:- भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिक यू.आर राव का निधन

खबरों के मुताबिक कारगिल युद्ध में भारतीय वायु सेना के जगुआर फाइटर प्लेन नियंत्रण रेखा के पार जाकर पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर लेजर गाइडेड सिस्टम से बमबारी करने लिए टारगेट को सेट करना था। इसके पीछे आ रहे दूसरे जगुआर को बमबारी करनी थी। लेकिन भारतीय वायुसेना के जगुआर का निशाना चुक गया. अगर ये निशाना सही पड़ता तो पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जरनल परवेज मुशर्रफ और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ तभी मारे जाते और शायद आज के पाकिस्तान की तस्वीर कुछ और ही होती।

खबर के मुताबिक, भारत सरकार के इस दस्तावेज में लिखा है- युद्ध के दौरान जगुआर एसीएलडीएस ने प्वाइंट 4388 पर निशाना साधा था। पायलट ने एलओसी के पार गुलटेरी को लेजर बॉस्केट में चिह्नित किया, लेकिन बम सही निशाने ठिकाने पर नहीं गिरा। बाद में इस बात की पुष्टि हुई कि हमले के समय पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ उस समय गुलटेरी ठिकाने पर मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:-काबुल में हुए कार बम धमाके में 35 लोगों की मौत, 42 लोग घायल

दस्तावेज के अनुसार जब पहले जगुआर ने निशाना साधा तब तक ये खबर नहीं थी कि वहां पाकिस्तानी पीएम शरीफ और मुशर्रफ मौजूद हैं। हालांकि एक एयर कमाडोर जो उस समय एक उड़ान में थे, उन्होंने पायलट को बम न गिराने का निर्देश दिया जिसके बाद बम को एलओसी के निकट भारतीय इलाके में गिरा दिया गया।

बता दें कि कारगिल की लड़ाई के दौना में गुलटेरी सैन्य ठिकाना पाकिस्तानी सेना को सैन्य साजो-सामान पहुंचाने वाला अग्रिम ठिकाना था। गुलटेरी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एलओसी से नौ किलोमीटर अंदर है, ये भारत के द्रास सेक्टर के दूसरी तरफ स्थित है।

LIVE TV