कानपुर में पारिवारिक कलह के चलते कांस्टेबल ने गंगा में लगाई छलांग, लोगों ने बचाई जान
REPORT- Rahul Katiyar/KANPUR
कानपुर में पारिवारिक कलह के चलते पुलिस कांस्टेबल ने गंगा में कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की. गंगा किनारे मौजूद गोताखोरों ने जब पुलिस कांस्टेबल को कूदते हुये देखा तो उन्होंने शोर मचाकर उसको रोकने का प्रयास किया लेकिन वो गंगा में कूद गया.
सको बचाने के लिये गोताखोर भी गंगा में कूद पड़े और उसको सकुशल बाहर निकाल लिया . कांस्टेबल को जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
लखनऊ के रहने वाला अभय सिंह की 2006 में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुयी थी. भर्ती के बाद अभय की पोस्टिंग कानपुर हो गयी थी और वो पुलिस लाइन में तैनात था . बीते शुक्रवार को अभय ने पांच दिनों की छुट्टी की अर्जी लगाई थी जिसको मंजूर कर लिया गया था.
शनिवार को अभय अपनी मोटरसाइकिल से लखनऊ जाने के लिये निकला. अभय जब जाजमऊ गंगा पुल पर पहुंचा तो गाडी रोककर किसी से फोन पर बात करने लगा . बात करते करते अचानक उसने गंगा में छलांग लगा दी.
अभय को गंगा में कूदते देख मौजूद गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगा दी और कड़ी मसक्कत के बाद उसको बाहर निकाल लाये.
कानपुर में बोले बीजेपी नेता महेंद्र नाथ पांडेय, कश्मीर में हालात अब सामान्य
अभय काफी देर तक गंगा की लहरों से घिरा रहा जिसकी वजह से वो बेहोश हो गया था. पुलिस को सुचना मिलने पर वो मौके पर पहुंची और अभय को जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया.
एसएसपी अनंत देव तिवारी के मुताबिक अभय के भाई ने जानकारी दी है कि कुछ पारिवारिक कलह चल रही है. अभय की दो साल पहले शादी हुयी थी लेकिन कुछ महीनो बाद दोनों में लड़ाई झगड़ा होने लगा था. जिसकी वजह से दोनों के बीच दूरिया हो गयी थी . पूरे मामले की जांच की जा रही है .