कानपुर में बोले बीजेपी नेता महेंद्र नाथ पांडेय, कश्मीर में हालात अब सामान्य

REPORT- राहुल कटियार/KANPUR

कानपुर में यूपी के पूर्व प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे का दावा कश्मीर के लोग अठारवी और उन्नीसवीं सदी में जी रहे थे अब इकीसवीं सदी में जियेंगे सोमवार से खुलने वाले स्कुल कॉलेजों पर किसी भी प्रकार की हिंसा होने की संभावना से इंकार किया है.

महेंद्र नाथ पांडेय

सोमवार से कश्मीर घाटी में खुलने जा रहे स्कूलों और अन्य संस्थानों के खुलने पर किसी प्रकार की हिंसा होने की संभावना से केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे  तरह इंकार कर दिया कानपुर में जब उनसे सवाल पूछा गया की सोमवार से घाटी में स्कूल कालेज खुलने जा रहे है.

तो किसी प्रकार की हिंसा तो नहीं होगी तो उन्होंने कहा नहीं नहीं स्थित नियंत्रण में सामान्य है कश्मीर की जनता भी अब इसका स्वागत कर रही है वह समझ रही है यह अठारवी और उन्नीसवीं शताब्दी में जी रहे थे.

प्रेमिका के गांव में फांसी पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

अब इक्कसवी सदी में जियेंगे  जो बाटे कही कुछ है विकल्पनिक है  लोगअपनी राजनीती कर रहे है यूएन में मामला जाने पर कांग्रेस द्वारा सरकार की नीतिओ की आलोचना पर उन्होंने कहा भाजपा सरकार की ये बड़ी सफलता है हमारा पक्ष वहा मजबूत हुआ है .

LIVE TV