कानपुर में पारिवारिक कलह के चलते हेड कांस्टेबल ने छत से कूदकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
Report- Rahul Katiyar/KANPUR
पारिवारिक कलह के चलते उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान ने बैरक की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी. औरैय्या जिले का रहने वाला महेश भदौरिया कानपुर पुलिस लाइन में रह रहा था.
सूचना पर मृतक सिपाही के परिजन पुलिस लाइन पहुंचे जंहा पर हाहाकार मच गया. फिलहाल पुलिस ने मृतक सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और जांच में जुट गयी.
औरैय्या जिले का रहने वाला महेश कानपुर पुलिस लाइन में बने हेड कांस्बटेल बैरक में रह रहा था. महेश का अपनी पत्नी और बच्चो से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था जिसकी वजह से उसको शराब पीने की लत लग गयी थी.
महेश बीती रात बैरक की चौथी मंजिल पर पहुंचा और उसने वंहा से छलांग लगा दी. सुबह जब उसके साथियो ने देखा तो अपने विभाग में इसकी जानकारी दी .
मोदी को खुश करने में लगे हैं पाक पीएम – रेहम खान…
सिपाही के आत्महत्या करने की सूचना पर एसएसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और बैरक में रह रहे सिपाहियों से पूछताछ की है. मृतक के भाई का कहना है कि महेश का उसकी पत्नी और बच्चो ने उसपर मुकदमा कर रखा था जिसकी वजह से वो परेशान रह रहा था .
वही कानपुर एसएसपी का कहना है कि मृतक महेश भदौरिया पुलिस लाइन में बने हेड कांस्टेबल बैरक में रह रहा था. देर रात वह बैरक की चौथी मंजिल पर पहुँचकर छलांग लगा ली है . पूछताछ में पता चला है कि यह शराब का लती था.
फिलहाल पुलिस इसको एक्सीडेंट की घटना मानकर जाँच कर रही है .