हॉट और सेक्सी काइली जेनर ने शेयर की तस्वीर, मिले 2 मिलियन से ज्यादा लाइक
लॉस एंजेलिस : रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर बीते दिनों अपने फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में थीं. एक बार फिर अपनी तस्वीरों की वजह से चर्चा में हैं. काइली की तस्वीर को सोशल मीडिया में कुछ ही घंटों में 2 मिलियन से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.
कायली की इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचाया हुआ है. कल रात काइली ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में काइली सफेद ड्रेस पहनकर बैठी हुई हैं. इन तीनों सेल्फी में काइली ने कोई कैप्शन नहीं लिखा है.
यह भी पढ़ें : काइली ने GQ मैगजीन के लिए कराया बिकिनी फोटोशूट, देखें तस्वीरें
इन दिनों ब्रालेस ड्रेस पहनने का फैशन है और काइली भी उसी ट्रेंड को फॉलो कर रही हैं. इन ब्रालेस तस्वीरों में काइली बहुत ही हॉट और सेक्सी दिख रही हैं.
तस्वीर को मिले लाइक्स से यह साबित होता है कि कायली का जादू किस कदर लोगों के सिर पर चढ़ा हुआ है.
यह भी पढ़ें : Birthday special : नसीरुद्दीन के इन दमदार डायलॉग ने डाल दी किरदार में जान
बीते दिनों काइली अपने एक्स बॉयफ्रेंड की वजह से काफी सुर्खियों में रह चुकी हैं. काइली और उनके बॉयफ्रेंड का सेक्स वीडियो वायरल हो चुका है.