कांस्टेबल की परीक्षा में फेल होने के बाद युवक ने पहनी IPS की वर्दी, फिर जो किया उसे जान आपके उड़ जाएंगे होश

राजस्थान के पाली जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक फर्जी आईपीएस का भंडाफोड़ हुआ। आपको बता दें कि यहां का रहने वाला शातिर करीब 4 साल से नकली आईपीएस की वर्दी पहन कर लोगों से ठकी कर रहा था। शातिर के हौसला इतना बुलंद था कि वह बकायदा वर्दी में वसूली करने के लिए निकलता था। गौर करने वाली बात तो यह है कि फर्जी अधिकारी बनने वाला युवक 10वीं तक ही पढ़ा है। पुलिस को इस बात की सूचना मिलते ही उसने युवक को हिरासत में ले लिया है। ठग के पास से पुलिस ने आइपीएस की वर्दी, एयर गन, वॉकी टॉकी हैंडसेट व फर्जी आइकार्ड भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस उससे मामले में पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार पाली के नए बस स्टैंड पर बीते दिन आरोपी को पुलिस ने धर लिया। वह खुद को सीबीआई का एसपी बताकर ट्रैवल एजेंट पर धौंस जमा रहा था ताकि एसी बस में मुफ्त में मुंबई जा सके। इस बात की सूचना एजेंट ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने आरोपी पाली सर्वोदय नगर निवासी फुसाराम पुत्र रामचंद्र भार्गव को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि आरोपी ने फर्जी आईडी कार्ड पर फर्जी नाम लिखा रखा था। पुलिस के द्वारा की जा रही पूछताछ में आरोपी ने कबूला है कि वह फर्जी पुलिस अधिकारी बन लोगों से अवैध वसूली करता था। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है।

LIVE TV