कांवड़ यात्रा के मद्देनजर NH-94 पर आलवेदर निर्माण कार्य हुआ तेज, प्रशासन की शुरू हुई अग्निपरीक्षा

टिहरी – कांवड़ यात्रा इन दिनो चरम पर है जिसको लेकर प्रशासन और सरकार बार बार बैठक कर अपनी कोशिशों को निरन्तर जारी रखे है लेकिन आलवेदर रोड़ निर्माण कार्य में लगी कम्पनी प्रशासन के आदेशो को नजरअंदाज करती आ रहा है ।

कांवड़ यात्रा

कावड़ यात्रा का सबसे मुख्यमार्ग ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे NH-94 पर चल रहा आलवेदर निर्माण कार्य लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी मलवे के कारण जगह जगह बन चुके वन वे मार्ग से हो रही है  जहां पर लोग लम्बे इन्जार कर अपने गंतव्यों को निकल रहे है

बार बार कहने पर भी  लोग धूल भरे मार्ग पर  सफर करने को मजबूर है वहीं दिन में भी कई  कई जगह संकरे मार्ग होने के बाद भी  पहाड़ी पर कटिगं कार्य जारी है लेकिन किसी भी प्रकार के संकेत देने के लिए कोई भी फ्लैग मैन तैनात नही है  ।

प्रयागराज में देश विदेश के डॉक्टर्स का होगा कुंभ, लाइव प्रसारण और सीधा संवाद करेंगे डॉक्टर्स

चारधाम यात्रा के साथ साथ इन दिनो मार्ग पर काँवड़ यात्रा चल रही है लेकिन ठेकेदार की मनमानी के चलते कभी भी बड़े बिबाद की स्थिति उतपन्न हो सकती है   लोगो में ठेकेदार की मनमानी के चलते भारी आक्रोश है

 

 

 

 

LIVE TV