महिलाओं के लिए राजस्थान में कॉलेज शिक्षा बिलकुल निशुल्क
कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में महिलाओं के लिए कॉलेज शिक्षा बिलकुल निशुल्क उपलब्ध करवाएगी। फिलहाल सरकारी कॉलेजों में महिलाओं से फीस नहीं ली जाती, लेकिन विकास शुल्क और लाइब्रेरी शुल्क जैसे कुछ छोटे शुल्क लिए जाते हैं।
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि सरकार महिला शिक्षा को अधिक से अधिक बढ़ावा देना चाहती है। निशुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए 252 सरकारी कॉलेजों को चिन्हित कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अगले चरण में इसे विश्वविद्यालयों स्तर पर लागू कर दिया जाएगा।