मसूरी पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, सरकार के खिसाफ कही यह बात

रिपोर्ट – सुनील सोनकर

मसूरी। उत्तराखंड में श्राइन बोर्ड के गठन को लेकर उत्तराकाशी में कांग्रेस द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन में शिरकत करने जा रहे हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने मसूरी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि श्राइन बोर्ड के गठन को लेकर सरकार द्वारा ना तो तीर्थ पुरोहित और ना ही आमजन को विश्वास में लिया गया है इसको लेकर तीर्थ पुरोहित समाज हक हकूक धारी उत्तरकाशी में आंदोलन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरीके से तीर्थ पुरोहित और हक हकूक धारियों के साथ खड़ी हुई है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
प्रीतम सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार विषयों को भटकाने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा गई है देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से लोगों का हाल बेहाल है किसान लगातार आत्महत्या कर रहा है परंतु इन ज्वलंत मुद्दों से सरकार को कुछ लेना देना नहीं है वह देश नागरिकता संशोधन बिल को लेकर देष जल रहा है ।

केंद्र सरकार द्वारा देश के सदभाव  को समाप्त करने के साथ लोकतंत्र की हत्या करने का का काम किया जा रहा है देश के संविधान को पैरों तले कुचलने का काम केंद्र की भाजपा सरकार कर रही है उन्होंने कहा कि अगर सरकार सब लोगों विश्वास को लेकर काम करती तो शायद आज देश का यह हाल ना होता आज देश को बचाने की आवश्यकता है और इसके लिए कांग्रेस पूरी तरीके से तैयार है।

बाराबंकी में 5 करोड़ की मार्फीन के साथ 7 तस्कर गिरफ्तार, 1 किलो 800 ग्राम मार्फीन बरामद
उन्होंने कहा कि जल्द उत्तराखंड के कांग्रेस कमेटी का गठन किया जाएगा जिसमें वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ नौजवानों को भी शामिल किया जाएगा जिससे कांग्रेस मजबूत होकर उभरे और 2022 का चुनाव में जीत हासिल कर प्रदेश में अपनी सरकार बनाये।

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि राज्य सरकार श्राइन बोर्ड के गठन कर तीर्थ पुरोहित के हक हकूक पर हमला किया जा रहा है उन्होंने कहा कि श्राइन बोर्ड एक्ट  को लेकर उनके द्वारा विधानसभा सत्र के द्वारा सरकार से प्रबंध समिति को सौंपने की मांग की गई थी परंतु राज्य सरकार उसके लिए भी तैयार नहीं है उन्होंने बताया कि हरिद्वार के कई अखाड़े भी श्राइन बोर्ड के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर चुके हैं व कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता तीर्थ पुरोहित और अखाडों के साथ है।

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान सरकार जयादातर सवालों में जवाब ही नहीं दे पाई ,ना तो श्राइन बोर्ड, बढ़ती महंगाई, गन्ना मूल्य, गन्ने के बकाया भुगतान आदि सवालों पर सरकार के पास कोई ठोस जवाब नही था । उन्होंने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार बहुमत के घमंड में राज्य में अपनी सरकार चला रहे है।

उन्होंने कहा कि नागरिकता बिल संशोधन को लेकर पूरे देश में आग लगी हुई है जिसमें देश के युवा छात्र-छात्राये भी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर गए हैं उन्होंने कहा कि जिस तरीके से हाल में कई यूनिवर्सिटी में नागरिकता संशोधन बिल का विरोध हो रहा है उससे लग रहा है कि यह आग धीरे-धीरे पूरे देश में फैलनी वाली है और जब तक भारी हिंसा नहीं हो जाएगी तब तक देश की भाजपा सरकार नहीं चेतीगी।

गांव के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को हटाने की मांग, जिसके चलते हो चुकी हैं कई गंभीर घटनाएं
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आगे की रणनीति 2022 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को लाना है जिसको लेकर कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता जनता की आवाज उठाने का काम कर रही है वह हर विधानसभा का दौरा किया जाएगा उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का गठन होना है जिसमें सभी वरिष्ठ लोगों को भी तवज्जो दीजिए।

 

LIVE TV