कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को मिला दिवाली को तोहफा, इस अंदाज में मनाई जीत की खुशी

रिपोट – भुपेन्द्र बरमण्डलिया

झाबुआ।  मध्य प्रदेश झाबुआ उपचुनाव पर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हुई थी। झाबुआ उपचुनाव हार और जीत के चुनावी संघर्ष मैदान में भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने चुनावी रणभूमि में अपनी-अपनी जीत का दावा मतगणना के पहले करते रहे।

कांग्रेस प्रत्याशी

लेकिन कांग्रेस के कद्दावर नेता कांतिलाल भूरिया ने सरकार पर भरोसा जताया तो वही भाजपा के भानु भूरिया ने भाजपा संगठन पर विश्वास जताते हुए। झाबुआ चुनावी रणभूमि में ग्राउंड जीरो अपनी अपनी जीत की ताल ठोकते रहे। 26 राउंड की मतगणना के दौरान मात्र छठे राउंड में भानु भुरिया ने बढ़त हासिल की।

26 राउंड  मतगणना गिनती में कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया लगातार बढ़त बनाते रहे। अंतिम फैसले आने तक 27804 मतों से कांग्रेश के कांतिलाल भूरिया ने जीत हासिल की। जीत के बाद झाबुआ जिला पदाधिकारी एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया एवं कांतिलाल भूरिया के साथ आतिशबाजी कर विशाल जीत का जुलूस निकालकर बस स्टैंड पर जुलूस का समापन किया। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा रंगारंग जीत की आतिशबाजी भी की गई।

मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जी रहा है ये गाँव, पलायन के बाद बचे हैं सिर्फ 10 परिवार
वही भाजपा प्रत्याशी भानु भूरिया ने प्रशासन पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए evm मशीन के खुलने पर evm मशीन  मतदान के दिन शाम 5 बजे तक का समय होने की बात कही..evm मशीनों में 4 बजकर 25 मिनिट या 4 बजकर 30 मिनिट पर evm मशीनों  बंद होने की लिखित शिकायत भाजपा प्रत्याशी भानु भुरिया द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर को आवेदन प्रस्तुत किया
गया।  भानु भूरिया द्वारा यह भी आरोप लगाया गया.. कि मेरा आवेदन निरस्त कर दिया गया और शासन सरकार के दबाव में  झाबुआ उप चुनाव में काम कर रही है।

LIVE TV