कांग्रेस ने कल बुलाई वर्किंग कमेटी की बैठक, 5 राज्यों से आए चुनाव नतीजों पर मंथन

देश के 5 राज्यों में अभी हालही में विधानसभा चुनाव सम्मपन्न हुए जिसके नतीजों में सामने आ चुके हैं। वहीं इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने पश्चिम बंगाल, केरल, असम, तमिलनाडु और पुदुचेरी के विधानसभा चुनावों के परिणामों पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्लूसी) की बैठक बुलाई। कल यानी सोमवार को होने वाली इस बैठक को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस 5 राज्यों से आए चुनाव परिणामों को लेकर मंथन करेगी। जिसके बात वह अपनी रणनीति भी बना सकती है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की बैठक में इस तरह की बैठक आयोजित करने की घोषणा की थी जिसके बाद कल का दिन सुनिश्चित किया गया है। आपको यह भी बता दें कि 5 राज्यों में कांग्रेस को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इतने चुनाव प्रचार करने के बाद भी पार्टी कुछ कमाल करने से दूर रह गई। इसे लेकर कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि,”सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि सभी राज्यों में हमारा प्रदर्शनक निराशाजनक रहा है और मैं यह कह सकती हूं कि यह अप्रत्याशित है।”

LIVE TV