कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को सभा के दौरान थप्पड़ मारने वाला शख्स, अस्पताल में भर्ती

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को गुजरात के सुरेंद्रनगर में जनसभा के दौरान एक शख्स ने थप्पड़ मार दिया। यह घटना उस समय घटी जब वह बलदाणा गांव में रैली कर रहे थे। घटना के बाद हार्दिक ने भाजपा पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि भाजपा उन्हें मरवाने की कोशिश कर रही है लेकिन उन्हें नहीं पता कि मैं किसी से भी डरने वाला नहीं हूं। शख्स के खिलाफ हार्दिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई ह

hardik-patel

जब पटेल रैली को संबोधित कर रहे थे उसी दौरान एक शख्स मंच पर चढ़ा और उसने कांग्रेस नेता को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे तुरंत पकड़ लिया। समर्थकों ने शख्स को इतना पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि हार्दिक को थप्पड़ मारने वाले शख्स का नाम तरुण मिस्त्री है। वह गुजरात के कड़ी का रहने वाला है। घटना के बाद हार्दिक समर्थकों ने शख्स की पिटाई कर दी। समर्थक इतने गुस्से में थे कि उन्होंने उसके कपड़े तक फाड़ दिए। हालांकि हार्दिक ने समर्थकों को उसकी पिटाई करने से रोका था।

एक समय गुजरात के पाटीदार आंदोलन के मुखिया रहे हार्दिक पटेल के चुनाव लड़ने पर रोक लगी हुई है। उन्हें मेहसाणा दंगा मामले में उच्च न्यायासय ने दो साल की सजा सुनाई थी। जिसकी वजह से वह जनप्रतिनिधि कानून के अंतर्गत आ गए हैं। इस कानून के मद्देनजर दो साल या उससे अधिक सजा प्राप्त शख्स चुनाव नहीं लड़ सकता है।

जन्मदिन विशेषः मुकेश अबानी की ये 5 आदतें आपको भी बना सकती हैं कामयाब

पिछले साल जुलाई में मेहसाणा जिले के विसनगर में सत्र अदालत ने पटेल को दो साल जेल की सजा सुनाई थी। निचली अदालत के फैसले के खिलाफ हार्दिक पटेल ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की थी कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए सजा से राहत दी जाए। लेकिन न्यायालय ने उनकी सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

LIVE TV