कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल अपनी ही पार्टी को नहीं दे सके वोट

गुजरात में आज स्थानीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. इस दौरान 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों में चुनाव के लिए रविवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है. इस बीच खबर है कि कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल (Hardik Patel) अपनी ही पार्टी को वोट नहीं डाल सके. दरअसल हार्दिक जहां वोटिंग करने आये वहां कांग्रेस का कोई उम्मीदवार ही नहीं था.

हार्दिक पटेल अहमदाबाद जिले के विरमगाम नगर पालिका में वोट देने के लिए आए थे. वार्ड नंबर 2 में बीजेपी और निर्दलीय का पैनल है. बता दें कि वीरमगाम में निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा करने की परंपरा है. वोटिंग के बाद पटेल ने कहा, ‘हमारे क्षेत्र में पहले से ही स्वतंत्र सदस्यों का एक पैनल है, जो वीरमगाम क्षेत्र के विकास की बात करेगा मेरा वोट उसके लिए है. यहां वार्ड -2 में खड़े निर्दलीय उम्मीदवार के लिए मेरा वोट है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने स्वतंत्र पैनल का समर्थन किया है. हम सेवा कर रहे लोगों का समर्थन करेंगे.’

हार्दिक की नाराजगी
गुजरात में नगर निकाय के चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद अब अंदरूनी रार भी सामने आने लगी है. हार्दिक पटेल ने इससे पहले दावा किया था कि पार्टी ने उनके लिए एक पब्लिक मीटिंग तक आयोजित नहीं करवाई. हार्दिक ने दावा किया कि पार्टी उनका भरपूर इस्तेमाल नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि उनके नेता उन्हें नीचे लाना चाहते हैं. पटेल ने दावा किया कि कांग्रेस की स्टेट यूनिट ने स्थानीय निकाय चुनावों से पहले उनके लिए एक भी सभा का आयोजन नहीं किया.

LIVE TV