कश्‍मीर हिंसा : केन्‍या दौरा बीच में छोड़ स्‍वदेेश लौटे डोभाल, राजनाथ संग बनाई रणनीति

नई दिल्ली। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कश्‍मीर हिंसा पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, वित्त मंत्री अरुण जेटली, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और अन्य लोगों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर विचार-विमर्श किया। एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी। कश्मीर घाटी में व्याप्त अशांति को कम करने के लिए किए जा रहे प्रयासों में सहयोग देने के लिए डोभाल बैठक में हिस्सा लेने के लिए केन्या दौरा बीच में से छोड़कर आए।

कश्‍मीर हिंसा

राजनाथ सिंह अपने मंत्रियों और अधिकारियों की टीम के साथ दिन भर कश्मीर के हालात का जायजा लेते रहे। सूत्र ने बताया कि बैठक में विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे।

गृह मंत्री ने उन्हें कश्मीर घाटी की ताजा स्थिति और हिंसा पर काबू पाने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों से अवगत कराया।

यह भी पढें:- अब जाकिर नाइक ने कश्‍मीर को बताया पाकिस्‍तान का हिस्‍सा

डोभाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चार देशों की अफ्रीका यात्रा पर गए हुए थे। उन्हें मोदी के साथ मंगलवार को लौटना था, लेकिन उन्हें दौरा बीच से ही छोड़कर आना पड़ा। सूत्र ने बताया, “गृह मंत्री कश्मीर के ताजा हालालत पर लगातार नजर बनाए हैं।”

सोमवार को ही इससे पहले राजनाथ सिंह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित विपक्ष के कई नेताओं के साथ बैठक की और कश्मीर में पूर्व स्थिति बहाल करने पर चर्चा की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि कश्मीर घाटी में जल्द ही शांति बहाल कर ली जाएगी।

LIVE TV