भोले बाबा की कसम खाकर मुस्लिमों ने कर दिया हिन्दुओं की घर वापसी का ऐलान!

कश्मीर में शिवरात्रिश्रीनगर : वैसे तो कश्मीर तो धरती का स्वर्ग कहा जाता है। यहां के ज्यादातर हिस्सों में नफरत घोल दी गई है, लेकिन इसका एक हिस्सा इस बार कश्मीर में शिवरात्रि के मौके पर अनोखे भक्तों का गवाह बना। यहां के एक मंदिर में मुसलमान पूजा करने आए और कश्मीरी पंडितों से कहा कि वापस आ जाओ अगले साल साथ मनाएंगे शिवरात्रि पर भोले बाबा की पूजा करेंगे।

कश्मीर में शिवरात्रि पर मुस्लिमों का मिला साथ

आतंकवाद और हिंसा का दंश झेल रहे उतर कश्मीर के बांडीपुरा का शिवमंदिर का नजारा इस बार बदला था। देश के दूसरे शिवालयों की तरह कभी ये मंदिर भी गुलजार रहता था। तब कश्मीर में अमन और चैन का दौर था।

बदलाव की बयार एक बार फिर यहां बही है। इस शिवरात्रि के दौरान इस मंदिर के दर पर कई कश्मीरी मुस्लिम पहुंचे, उन्होंने अपने साथ एक-एक तख्ती ली हुई थी, इसमें लिखा था हमने हिंसा का दौर बहुंत देखा, आइए हम मिलजुल कर अगली शिवरात्रि को मनाएं।

कश्मीर में शिवरात्रि

कश्मीर में शिवरात्रि को भोले बाबा की पूजा करने कई मुस्लिम आए। भोले बाबा के मंदिर में मुसलमान भक्तों ने पहले पूरे मंदिर परिसर की सफाई और साज-सज्जा की। इसके बाद महादेव को जल अर्पित किया। मुसलमानों ने भगवान शंकर को फल और मिठाइयां भी चढ़ाए।

एक कश्मीरी मुसलमान ने कहा कि कश्मीरी पंडित हमारे शरीर और रुह का हिस्सा हैं। लेकिन कुछ तत्वों ने उन्हें इससे अलग कर दिया है। कश्मीरी मुसलमानों ने कहा कि आज हम अपने कश्मीरी पंडित भाइयों को ये संदेश देना चाहते हैं कि, अब आप लोग लौट आएं हम आपके साथ हैं।

कश्मीर में शिवरात्रि के मौके पर मुस्लिमों द्वारा मंदिर में की गई भोले बाबा की पूजा के बाद राज्य ही नहीं देश में इनके इस कदम को काफी सराहना मिली है। इसे कश्मीरी पंडितों की वापसी की ओर बड़ा कदम माना जा रहा है।

आपको बता दें कि कश्मीर में आतंकवाद का दौर शुरू होने के बाद कश्मीरी पंडित घाटी छोड़ कर चले गए थे। इन्होंने देश के अलग-अलग हिस्सों को अपना ठिकाना बनाया। कश्मीरी पंडितों को वापस बसाने की मांग लंबे समय से की जा रही है।

LIVE TV