कश्मीर के बच्चे कश्मीर के नहीं , पूरे देश का भविष्य है- रक्षा मंत्री

रिपोर्ट – अजय सिंह

 साम्बा – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साम्बा जिला के चक्क दयाला क्षेत्र में बसंतर पुल का  उद्घाटन  करते हुए कहा कि बार्डर के लोगों को पिछली कई सरकारों ने पिछे रखा है, लेकिन जब से उनकी सरकार आई है, बार्डर के लोगों की प्रत्येक समस्या का हल किया जा रहा है, जिसमें चाहे बंकर निमार्ण, गोलीबारी में प्रभावित परिवार को मुआवजा, पशुओं की मौत का उचित मुआवजा आदि शामिल हो, सब चीजों को यह सरकार ध्यान में रख रही है।रक्षा मंत्री ने कहा कि सीमा पर सेना भी तभी मजबूत होती है, जब उसके पास के सहयोगी लोग को हर प्रकार की सुविधा का लाभ मिल रहा हो।

 

जहां उनका कहना हैं की आजादी के बाद बार्डर के लोग विकास को तरस रहे थे, लेकिन जैसे की केंद्र में हमारी सरकार आई सारी समस्यओं का समाधान धीरे-धीरे किया जा रहा है।

 

होटल मालिक समेत बुजुर्ग मां ने ‘होटल ध्रुव’ तोड़ने पर दी आत्महत्या की धमकी …

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर को देश की जन्नत बनाना चाहते है और विश्व भर में इसका नाम पर्यटन क्षेत्र में विकसत करना चाहते हैं, लेकिन कुछ शरारती तत्व इसमें रोड़ा अटकाते हैं व लोग कश्मीर का विकास ही नहीं चाहते हैं। हम बातचीत के लिए पूरी तरह से तैयार थे, लेकिन कोई आगे नहीं आया, परंतु हम यह जानते हैं कि कश्मीर की समस्या का समाधान किस तरह से किया जाएगा।

कश्मीर के बच्चे सिर्फ कश्मीर का ही नही बल्कि पूरे देश का भविष्य है। आजादी-आजादी के नारे लगाने वालों को यह ही नहीं पता है कि आजादी वो किस चीज की मांग रहे हैं। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 41.7 करोड़ की लागते से बार्डर रोड़ आग्रनाइजेशन द्वारा निॢमत 617.40 मीटर बसंतर पुल का उत्घाटन किया और कहा कि इस पुल से बार्डर के लोगों को एक नया आयाम मिलेगा और पंजाब से जम्मू तक बार्डर मार्ग तैयार किया जा रहा है।

इस दौरान उनके साथ पी.एम.ओ. डा. जितेंद्र सिंह , चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ जनरल विपिन रावत, डायरैक्टर जनरल बार्डर रोडस लैफ्ट. जनरल हरपाल ङ्क्षसह, जी.ओ.सी. गुर्ज डिविजन मेजर जनरल वाई.पी. खंदूरी और सांसद जुगल किशोर शर्मा मौजूद थे।

 

LIVE TV