होटल मालिक समेत बुजुर्ग मां ने ‘होटल ध्रुव’ तोड़ने पर दी आत्महत्या की धमकी …

उत्तराखंड : उत्तरकाशी में ऑल वेदर रोड के तहत चल रहा भवन ध्वस्तीकरण का कार्य आज यमुनोत्री हाइवे ब्रह्मखाल के पास दिन भर विवादों में रहा। जिसके चलते भारी पुलिस बल और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच हुई तैनात।

होटल मालिक समेत बुजुर्ग मां ने 'होटल ध्रुव' तोड़ने पर दी आत्महत्या की धमकी ...

दरअसल ध्रुव पैलेस होटल को एनएच विभाग आज ध्वस्तीकरण करने जा रहा था तभी स्थानीय लोग जनप्रतिनिधि वंहा पहुँच गए। जहां होटल मालिक समेत बुजुर्ग मां ने होटल तोड़ने पर आत्मदाह की धमकी दी।

रघुराम राजन ने ब्रिटेन की राजनीति को लेकर किया चौकाने वाला खुलासा…

होटल से जुड़े लोगो का कहना है कि एक तो विभाग ने पहले भूमि का प्रतिकर नही दिया है। वंही जिस जगह तक पहले मार्क किया गया  था वह होटल स्वामी ने पहले तोड़ दिया। और अपनी जमीन पर नए तरीके से होटल बनाया लेकिन अब विभाग पूरे होटल को तोड़ने की बात कर रहा है।

होटल मालिक समेत बुजुर्ग मां ने 'होटल ध्रुव' तोड़ने पर दी आत्महत्या की धमकी ...

वह अपने होटल का सामान  ले कर कहां जाये। इसलिए पीड़ित स्थानीय  लोग पहले प्रतिकार की मांग कर फिर देश हित मे तोड़ने की बात कर रहे है जब हमने  अधिकारियों से बात करने कोशिश की तो मौके पर तैनात जवाबदेय अधिकारी उच्च अधिकारी का हवाला देते दिखे और कैमरे के सामने आने से मना किया।

होटल मालिक समेत बुजुर्ग मां ने 'होटल ध्रुव' तोड़ने पर दी आत्महत्या की धमकी ...

जानिए नीलगिरी एसेंशियल ऑयल के फायदे और उपयोग का सही तरीका

जिसके चलते आल वेदर रोड कार्य पर अभी भी तनाव पूर्ण माहौल बना हुआ है। मौके  पर पुलिस और राजस्व कि टीम मौजूद है। वंही जनप्रतिनिधियों की लापरवाही पर नाराजगी जताई है। उच्च अधिकारियों ने इस मसले पर कार्यवाही की माग की है।

LIVE TV