आगरा में कश्मीरी बाजार में इस व्यापार का पुलिस ने किया भंडाभोड

आगरा।  आगरा के कोतवाली थाना क्षेत्र के कश्मीरी बाजार में देह व्यापार के अड्डों पर एनजीओ के साथ पुलिस ने छापा मारा। सात अड्डों से पुलिस ने 32 युवतियों और महिलाओं को पकड़ा। 11 ग्राहक भी दबोच लिए गए।

कश्मीरी बाजार

दरअसल आगरा कोतवाली और छत्ता थाना क्षेत्र में कश्मीरी बाजार में देह व्यापार के करीब दो दर्जन अड्डे संचालित हैं। गुड़िया संस्था ने गोपनीय सूचना संकलित कर यहां छापे की रणनीति बनाई। डीएम एनजी रवि कुमार और एसएसपी बबलू कुमार के निर्देश पर सीओ कोतवाली अब्दुल कादिर ने गुड़िया संस्था के सदस्यों के साथ कुछ सिपाहियों को सादा कपड़ों में ग्राहक बनाकर इन अड्डों पर भेजा। पीछे से वे भी टीम के साथ पहुंच गए।

पुलिस देखते ही वहां भगदड़ मच गई। कुछ अड्डों से संचालिका ताला लगाकर फरार हो गईं। जिनमें पुलिसकर्मी ग्राहक बनकर पहुंचे थे, ऐसे सात अड्डों से संचालिका समेत 32 युवतियों को पुलिस ने पकड़ लिया। इनके साथ 11 ग्राहक भी गिरफ्तार किए गए हैं।

देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का दिल्ली के (AIIMS) में हुआ निधन , लम्बे समय से थे बीमार…

युवतियों ने थाने पहुंचने पर हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाए कि पुलिसकर्मी भी उनके अड्डों पर जाते थे और वे उनसे रुपये लेकर आते थे। जब तक वे थाने में रहीं, बवाल करती रहीं। कई बार उन्होंने पुलिसकर्मियों से हाथापाई भी कर दी। फिलहाल पुलिस द्वारा युवतियों से पूछताछ की जा रही है। जिन युवतियों से जबरन वेश्यावृत्ति कराई जा रही थी, उन्हें नारी निकेतन भेजा जाएगा। जो महिलाएं अड्डों को संचालित कर रही थीं, उन्हें जिला जेल भेजा जाएगा।

 

LIVE TV