देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का दिल्ली के (AIIMS) में हुआ निधन , लम्बे समय से थे बीमार…

देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली के (AIIMS) में निधन हो गया हैं. बतादें की अरुण जेटली काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे. देखा जाये तो उनकी हालत दिन – प्रतिदिन बिगड़ती जा रही थी. वहीं उनकी मौत की खबर सुनकर अमित शाह गुजरात से वापस आ रहे हैं.

 

 

खबरों के मुताबिक एम्स ने एक बयान जारी कर कहा है कि वे बेहद दुख के साथ सूचित कर रहे हैं कि 24 अगस्त को 12 बजकर 7 मिनट पर माननीय सांसद अरुण जेटली अब हमारे बीच में नहीं रहे. अरुण जेटली को 9 अगस्त को एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया था.

एम्स के वरिष्ठ डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे. जहां आज ही अरुण जेटली से मिलने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन एम्स पहुंचे थे. अरुण जेटली के निधन की खबर सुनने के बाद गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद से वापस लौट रहे हैं.

जानिए स्वास्थ्य से जुड़ी आंखों का फड़कना है क्या अंधविश्वास है या फिर कुछ और….

दरअसल जेटली जब अस्पताल में भर्ती थे तो उनसे मिलने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, भाजपा सांसद मेनका गांधी, असम के राज्यपाल प्रो जगदीश मुखी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी एम्स पहुंचे थे।

 

LIVE TV