कल होगी कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, होंगे पांच राज्‍यों के चुनावों के उम्मीदवार फाइनल

पांच राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कल कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। इसकी जानकारी समाचार एजेंसी एएनआइ ने दी है।

समाचार एजेंसी एएनआइ के हवाले से यह खबर आयी है कि कल गुरुवार को केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल और असम में चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श करने के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा की जाएगी।

बता दें कि तमिलनाडु में अपेक्षित सीटें नहीं प्राप्त होने के बाद भी कांग्रेस और द्रमुक का गठबंधन बरकरार है। तमिलनाडु में कुल 234 विधानसभा सीटें हैं। द्रमुक और कांग्रेस के बीच हुए समझते के मुताबिक़ कांग्रेस को सिर्फ 25 विधानसभा सीटों पर ही चुनाव लड़ने का मौका मिला है। अगर द्रमुक और कांग्रेस के गठबंधन की बात करें तो इस गठबंधन को लगभग दो दशक बीत चुके हैं। ख़ास बात यह है की इस बार तो इस गठबंधन से कांग्रेस को सिर्फ 25 सीटें ही प्राप्त हुई हैं जो अब तक की सबसे कम हैं। हालांकि द्रमुक ने कन्याकुमारी लोकसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार का समर्थन करने का वादा किया है।

LIVE TV