कल से वोडाफोन – आईडिया के महंगे होंगे प्रीपेड प्लान , खर्च करने होंगे अब ज्यादा पैसे…

टेलिकॉम कंपनी अब अपना सारा प्रीपेड प्लान  बढ़ाने की तैयारी पर है। वहीं देखा जाए तो आईडिया – वोडाफोन ने एक बार फिर अपने सभी प्रीपेड प्लान बढ़ाये हैं। देखा जाए तो अब जनता को कोई भी प्लान्स के लिए ज्यादा खर्च करना होगा।

 

 

 

बतादें की आईडिया – वोडाफोन अब कल यानी 3 दिसंबर से अपने सारे प्लान बढ़ा देगा। प्लान बढ़ाने के साथ -साथ नए प्लान भी लांच किये जाएंगे। वहीं  खबरों की माने तो वोडाफोन-आइडिया का सबसे सस्ता ट्रेरिफ प्लान सबसे सस्ता 19 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी पेश किया है।

 

सदन में कई नेताओं का फूटा गुस्सा, निर्भया के दोषियों को मिली होती सजा तो नहीं होता हैदराबाद गैंगरेप!

 

देखा जाए तो कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए 49 और 79 रुपये वाले प्लान पेश किए हैं। ग्राहकों को 48 रुपये के पैक में 38 रुपये का टॉक टाइम, 100 एमबी डाटा और 28 दिनों की वैधता मिलेगी। जहां दूसरी तरफ 79 रुपये वाले प्लान में कंपनी उपभोक्ताओं को 64 रुपये का टॉक टाइम, 200 एमबी डाटा और 28 दिनों की समय सीमा देगी।

LIVE TV