गाजियाबाद में नवनियुक्त एसएसपी कलानिधि नैथानी ने तैनात पुलिसकर्मियों को दिए नए निर्देश

REPORTER—JAVED CHAUDHARY

गाजियाबाद : गाजियाबाद में नवनियुक्त एसएसपी कलानिधि नैथानी ने आज गाजियाबाद का चार्ज संभाल लिया है और उनकी पहली प्राथमिकता क्राइम कंट्रोल, महिला सुरक्षा और  साइबर क्राईम को लेकर होगी। यही नहीं पुलिसिंग को चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से बीट पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी खास निर्देश देने का वादा किया है।

 

इस मामले में लाइव टुडे के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि जनपद को क्राइम मुक्त रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। साथ ही पुलिसिंग को भी चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा। और पायलट प्रोजेक्ट के तहत इंदिरापुरम और मसूरी थाने को चिन्हित किया गया है। जहां पर बीट कांस्टेबल अपराधियों पर कड़ी नजर रखेगा।

ये भी पढ़े : बलरामपुर में इंसानियत हुई शर्मसार,हैवानियत की हदे पार

वहीं इस मामले में एसएसपी की खास प्राथमिकता महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था और साइबर क्राइम को लेकर होगी। बदमाशों को चिन्हित कर गैंगस्टर औऱ हिस्ट्रीशीटरो पर कार्रवाई पर अमल करेंगे। अगर कोई भी पुलिसकर्मी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ कानूनी कार्रवाई करने का दावा किया है।

LIVE TV