
कर्नाटक में राजनीतिक संकट गहरा गया है. कांग्रेस के 9 और जेडीएस के 3 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. अगर इनका इस्तीफा मंजूर हो जाता है तो कुमारस्वामी सरकार अल्पमत में आ जाएगी. उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार इन विधायकों को मनाने में जुटे हुए हैं. फिलहाल करीब 11 विधायक बेंगलुरु से मुंबई पहुंच गए हैं. वे यहां रेनेसां होटल में रुकेंगे. कर्नाटक के सियासी संकट को देखते हुए कांग्रेस के आला नेताओं ने दिल्ली में इमरजेंसी बैठक की. इस बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया, गुलाम नबी आजाद, मोतीलाल वोहरा, दीपेंद्र हुड्डा समेत कई बड़े नेता शामिल हुए.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी भारत के लिए न्यू यॉर्क से रवाना.
कर्नाटक के कांग्रेस और जेडीएस विधायकों को मुंबई के बीकेसी स्थित सोफीटेल होटल में ठहराया गया है. पहले उनके रेनेसां होटल में ठहरने की बात सामने आ रही थी. ये विधायक इस्तीफा देकर मुंबई आए हैं.
इस्तीफा दे चुके विधायकों को लेकर 2 चार्टेड विमानों ने बेंगलुरु से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी. इसमें से 9 विधायक मुंबई पहुंच गए हैं. दो रास्ते में हैं.
कर्नाटक में केसी वेणुगोपाल कांग्रेस नेताओं के साथ बेंगलुरु में बैठक कर रहे हैं. वहीं वरिष्ठ कांग्रेस विधायक और लिंगायत नेता शमनूर शिवशंकरप्पा ने कहा, कुछ नहीं होगा. ये विधायक इस्तीफे की धमकी दे रहे थे क्योंकि इन्हें मंत्रीपद नहीं मिला. वे अपना इस्तीफा वापस ले लेंगे. गठबंधन को कोई खतरा नहीं है.
आज का पंचांग, 07 जुलाई 2019, दिन- रविवार
जानकारी के मुताबिक, अब तक 13 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. मुनीरत्ना ने भी इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा आनंद सिंह भी इस्तीफा दे चुके हैं. कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर भी बेंगलुरु से कोलार जिले पहुंच गए हैं. कर्नाटक कांग्रेस सिटी यूनिट रविवार को सुबह 10.30 बजे विधायकों की इस्तीफे की मांग को लेकर कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमिटी के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करेगी.
कांग्रेस-जेडीएस से इस्तीफा दे चुके विधायक एचएएल एयरपोर्ट से मुंबई के लिए उड़ान भर चुके हैं. वे चार्टेड प्लेन से मुंबई आ रहे हैं. वहीं कांग्रेस के सीनियर नेता केसी वेणुगोपाल इस सियासी संकट के बीच बेंगलुरु पहुंच गए हैं.
कांग्रेस की इमरजेंसी मीटिंग में गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, आनंद शर्मा, मल्लिकार्जुन खड़गे, मुकुल वासनिक, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पी चिदंबरम, दीपेंद्र हुड्डा शामिल हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने विधायकों के इस्तीफे पर कहा, मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा. मैंने इस बारे में किसी से बात भी नहीं की है. मैं सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहा हूं ताकि वे आने वाले कॉरपोरेशन चुनावों के लिए तैयार हो सकें.
इस मामले पर कर्नाटक जेडीएस चीफ एचके कुमारस्वामी ने कहा, विधायकों ने स्पीकर को इस्तीफा दे दिया है. वह समय आने पर इसका फैसला करेंगे. फिलहाल सरकार सुरक्षित है. सब हमारे पास लौट आएंगे. कोई कहीं नहीं जाएगा.
 
 




