कर्नाटक में कोरोना संक्रमित मरीज ने अस्पताल की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की

नई दिल्ली। देश में लगतार कोरोना के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं। दिन पर दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं।एक नया मामला कर्नाटक से सामने आया है। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1396 नए मामले सामने आए हैं और 48 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद  देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 27,892 हो गई है, जिसमें 20,8357 सक्रिय हैं, 6185 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 872 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज राजस्थान में 36 और बिहार में 13 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

कोरोना के डर से संक्रमित मरीज ने किया ऐसा काम कि अस्पताल खामोश...

कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमित एक 50 साल के मरीज ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मरीज ने सोमवार को एक अस्पताल की इमारत की पांचवीं मंजिल से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मरीज विक्टोरिया अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड से कूद गया। वहीं, अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को सांस की गंभीर समस्या से पीड़ित व्यक्ति यहां भर्ती किया गया था उसको किडनी की भी समस्या थी। आज सुबह, उसने इमारत की पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी।

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि हमें यह बताते हुई बहुत खुशी हो रही है कि गोवा मेडिकल कॉलेज में हमारी वायरोलॉजी लैब सातों दिन चौबीस घंटे काम करेगी। इससे ज्यादा से ज्यादा जांच करने और कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

 

LIVE TV