
कुछ ही दिनों पहले कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष बने डीके शिवकुमार के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की है। उनके डीके सुरेश के घर पर भी सीबीआई की छापेमारी चल रही है। अधिकारियों के मुताबिक केंद्रीय एजेंसी के तकरीबन 50 अधिकारियों द्वारा 15 स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं

पार्टी का संकटमोचन कहे जाने वाले शिवकुमार के आवास पर सीबीआई की ओर से छापेमारी सुबह 6 बजे से की जा रही है। कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र के डोड्डल्लाहल्ली गांव में उनके निवास पर छापेमारी हुई। डीके सुरेश बेंगलुरु ग्रामीण से सांसद है। आपको बता दें कि जिन आवासों पर छापेमारी की जा रही है उनमें से एक शिवकुमार के करीबी इकबाल हुसैन का भी है।
बता दें कि सीबीआई की ओर से कर्नाटक सरकार के तत्कालीन मंत्री और अन्य लोगों के खिलाफ अनुपातहीन संपत्ति के अधिग्रहण के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। वहीं आज 14 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। इसमें कर्नाटक में 9, दिल्ली में 4 और मुंबई में 1 जगह पर छापेमारी हो रही है।