करौली में पुजारी को जिंदा जलाने की वारदात, जख्मी पुजारी ने अस्पताल में तोड़ा दम
देश में लोगों की गाड़ियां हो या पुजारी को जिन्दा जलाने की वारदात जैसे आम हो गई है। अब आए दिन पुजारी की हत्या करना या उन्हें प्रताड़ित करने की खबरे सुनने को आती रहती है। ऐसा ही ताजा मामला राजस्थान के करौली जिले के सपोटरा इलाके से सामने आया है। जहां पुजारी को बाबूलाल वैष्णव को कुछ लोगों ने बुधवार को पेट्रोल डालकर जला दिया। इस वारदात में गंभीर रूप से जख्मी पुजारी को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बूकना गांव में मंदिर की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में पुजारी को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया है। आपको बता दे कि यहां मंदिर पर 50 वर्षीय बाबूलाल वैष्णव पूजा करता था और मंदिर माफी की जमीन पर भी उसी का कब्जा था। लेकिन इस जमीन को लेकर गांव के दबंग कैलाश मीणा की नजर थी। जिसके चलते वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कर्यवाही में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित ने बताया था, “कैलाश मीणा अपने साथियों शंकर, नमो, किशन और रामलखन के साथ मंदिर के बाड़े पर कब्जा कर छप्पर लगा रहा था। मैंने विरोध किया तो पेट्रोल डालकर आग लगा दी। मेरा परिवार मंदिर की 15 बीघा जमीन पर खेती कर अपना गुजारा करता है।”