
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने प्रेग्नेंसी की ख़बरों पर चुप्पी तोड़ दी है। करीना कपूर ने इंडियन एक्सप्रेस को एक इंटरव्यू दिया है। उन्होंने कहा कि वह भी मां बनना चाहती हैं लेकिन अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहना है।
करीना ने कहा कि वह अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाह से काफी एक्साइटेड हैं। उनको ऐसा लग रहा है जैसे वह पांच बच्चों की मां हैं, जिनको उन्होंने लंदन में छिपा रखा है।
करीना कपूर ने दिया बयान
उसके बाद करीना से पूछा गया कि क्या वह मां बनने के लिए तैयार हैं, तो उन्होंने कहा कि बिलकुल, अगर भगवान ने चाहा तो।
खबरें आ रही थीं कि करीना चार महीने से प्रेग्नेंट है। यह भी बताया जहा था कि लंदन में छुट्टियां मनाने के दौरान उन्होंने डॉक्टर को कंसल्ट भी किया था। हालांकि करीना के पिता रणधीर कपूर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि करीना ने उनको ऐसा कुछ भी नहीं बताया है। हालांकि करीना अगर प्रेग्नेंट हैं तो वह बहुत खुश होंगी।
करीना को सैफ के साथ शादी के चार साल हो चुके हैं। इसलिए सभी लोग करीना के प्रेग्नेंसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। ये बात और है कि बॉलीवुड स्टार्स अपने प्रेग्नेंसी के बारे में बताना तभी पसंद करते हैं जब वह हकीकत में प्रेग्नेंट हो जाते हैं।
करीना कपूर उड़ता पंजाब के प्रमोशन और सैफ रंगून की शूटिंग में व्यस्त हैं। करीना उड़ता पंजाब मूवी में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ के साथ नज़र आएंगी।