
मुम्बई।कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन जारी किया गया हैं।जिसके चलते अधिकतर फिल्म स्टार अपना समय सोशल मीडिया पर बिता रहे है।बॉलीवुड की पॉपुल एक्ट्रेस करीना कपूर खान का हालही में एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस विडियो में करीना कपूर बैगलुरु एयरपोर्ट में एक चैयर पर बैठी हुई है और साथ में दो मेकअप आर्टिस्ट उनका मेकअप कर रहे है,जिसके साथ ही वह बेहद खुबसूरत भी नजर आ रही है।
यह वीडियो वुम्पला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए वुम्पला ने लिखा कि ये थ्रौबेक वीडियो बेंगलुरू एयरपोर्ट की है. यहां वे अपने कजिन अरमाम जैन की रोका सेरेमनी के दौरान का है. इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. इसे अब तक लगभग एक लाख व्यूज मिल चुके है।
लावा कंपनी वापस इंडिया लायेगा अपना कारोबार,इतने करोड़ का होगा निवेश…
यहां देखिए करीना कपूर का वीडियो
https://www.instagram.com/p/B_-jGK6pkmj/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
करीना कपूर आखिरी बार फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में नजर आई थी. इसमें दिवंगत इरफान खान उनके साथ लीड रोल में थे. देश में फैले कोरोना वायरस की वजह फिल्म को अच्छा रिस्पांस नहीं मिल पाया. फिल्म ज्यादा वक्त तक सिनेमा घरों में नहीं बन पाई. लॉकडाउन के बीच 29 अप्रैल को इरफान खान का निधन हुआ।