पाकिस्‍तान की हर चाल का मुंहतोड़ जवाब देंगे ये कमांडो

श्रीनगर। भारतीय सेना ने एलओसी पर स्थित अपनी कई सीमा चौकिओं पर अपने कमांडों की तैनाती की है। यह तैनाती उन सूचनाओं के बाद की गई है जिसमें कहा गया है कि पाक सेना एलओसी पर कमांडों कार्रवाईयों को अंजाम देना चाहती है। इसके साथ-साथ वह सीजफायर के उल्लंघन को भी बढ़ाते हुए घुसपैठ को तेज कर चुकी है। सेना के मुताबिक, वह एलओसी पर कई मोर्चे एकसाथ खोल चुकी है जिनका भरपूर जवाब दिया जा रहा है।

कमांडो

पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम के उल्लंघन में हुई हालिया बढ़ोतरी के कारण जम्मू कश्मीर में एलओसी से सटे इलाकों में बढ़े तनाव के बीच सेना ने आज बताया कि उन्हें पाप्त सूचना के मुताबिक, पाकिस्तान एलओसी पर और अधिक कमांडो हमले की कोशिश कर रहा है।

यह भी पढें:- गुजरात सरकार को सबक सिखाएंगे केजरीवाल

बार्डर रेडर्स के नाम से जाने जाने वाले यह कमांडों पाकिस्तान के विशेष बलों के कर्मियों और आतंकियों का एक मिलाजुला स्वरुप है। कुछ साल पहले भारत के दो सैनिकों की नृशंस हत्या कर दी गयी थी जिसमें एक का सिर कलम कर दिया गया था। इसके अलावा पुंछ सेक्टर में एलओसी के पास पांच सैन्यकर्मियों की हत्या की गयी थी। भारत ने इन हत्याओं के लिये बार्डर रेडर्स को दोषी ठहराया है।

सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमें ऐसी कमांडो कार्रवाइयों की सूचना मिली है। इस क्षेत्र में वे अब तक ऐसा कुछ नहीं कर पाए हैं। हमें सूचना मिली है कि वे एलओसी से सटी अग्रिम चौकियों पर बार्डर रेडर्स हमले की कोशिश कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन, हम इसके लिए तैयार हैं।

सेना के अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष एक जनवरी से लेकर पांच अगस्त के बीच पाकिस्तानी सेना ने 70 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है, जो पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान हुई घटनाओं की तुलना में 85 पीसद अधिक है।

इस बीच पाक सेना घुसपैठ करवाने से भी बाज नहीं आ रही है। ताजा घटनात्रढ में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की एक और कोशिश को नाकाम किया है। उड़ी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। हंदवाड़ा के जंगलों में मुठभेड़ चल रही है। दो से तीन आतंकियों के जंगल में छुपे होने की आशंका है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर रखी है।

यह भी पढें:- फिर फसें नरसिंह, खेलने पर संशय

पाकिस्तानी सैनिकों ने शनिवार की सुबह भी जम्मू कश्मीर में पुंछ जिले के मेंढर और हमीरपुर इलाकों में एलओसी पर भारतीय चौकियों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की। इससे पूर्व, पाक सेना ने एलओसी पर उड़ी सेक्टर की कई चौकिओं पर पायरिंग की थी।

LIVE TV